बारिश के मौसम में जाम होने लगे हैं दरवाजे? इन तरीकों से करें ठीक...नहीं आएगी चूं-चूं की आवाज

How to Fix a Jammed Door During Rainy Season: क्या बारिश के इस मौसम में आपके घर के दरवाजे भी जाम होने लगे हैं? दरवाजे के जाम होने पर चूं-चूं की आवाज आने लगती है। ऐसे में पूरे दिन दरवाजे पर ही ध्यान जाता रहता है। इसे आप घर पर खुद ही ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, दरवाजा जाम होने पर कैसे ठीक करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-04, 13:34 IST
How to Fix a Jammed Door During Rainy Season

How To Fix a Door That Sticks When It Rains: बारिश का मौसम ऐसे तो सभी को बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन इस दौरान घर में कई तरह की परेशानियां भी बढ़ जाती है। आपने देखा होगा कि बारिश के दिनों में घर में लगे दरवाजे अचानक जाम होने लगते हैं। अक्सर बारिश के दिनों में नमी बढ़ने के कारण लकड़ी के दरवाजे फूल जाते हैं, जिसकी वजह से ये जाम होने लगते हैं और चूं-चूं की आवाज करने लगते हैं। कई बार तो इस वजह से दरवाजा बंद करने में काफी दिक्कत आती है।

बारिश के दिनों में दरवाजों का लॉकिंग सिस्टम टाइट हो जाता है। अगर आपके भी घर के खिड़की-दरवाजे बारिश की वजह से जाम हो गए हैं और आवाज करने लगे हैं, तो आपको तुरंत कुछ शानदार हैक्स ट्राई करने चाहिए। घर पर 4 इजी हैक्स को ट्राई करके आप जाम दरवाजों को ठीक कर सकते हैं। साथ ही इनसे आने वाली आवाज को भी दूर किया जा सकता है। आइए जानें, बारिश के मौसम में दरवाजा जाम हो जाए, तो कैसे ठीक करें?

सैंडपेपर ले करें ठीक

अगर बारिश के मौसम में नियमित तौर पर दरवाजों की सफाई की जाए, तो उनके जाम होने की नौबत ही नहीं आएगी। अक्सर ज्वॉइंट के आसपास जंग लगने पर दरवाजा जाम हो जाता है। ऐसे में लोहे की खिड़की या दरवाजों पर सैंड पेपर घिसें। इससे बहुत ही आसानी से जाम दरवाजा ठीक हो सकता है।

मोमबत्ती से ठीक होगा जाम दरवाजा

A jammed door will be fixed with a candle

दरवाजा जाम हो जाए, तो बहुत दिक्कत होती है। ऐसे में सिटकनी, लॉकिंक सिस्टम, डोर हैंडिल, नट, बोल्ट, स्क्रू के जाम होने पर उस पर मोमबत्ती को पिघलाकर डालें। इससे ये ज्वॉइंट्स लूज हो जाएंगे और दरवाजे के जाम होने की समस्या सही हो जाएगी।

सरसों का तेल डालकर करें लूज

कई बार कुंडी और गेट इतना ज्यादा टाइट हो जाता है कि उन्हें खोलना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप कुंडी और सिटकनी में सरसों का तेल डाल सकते हैं। इससे बहुत ही आसानी से दरवाजा लूज हो जाएगा और खोलने में भी आसानी होगी।

वेदर स्ट्रिपिंग का करें इस्तेमाल

use weather stripping

अगर आपका दरवाजा बहुत ज्यादा जाम होता है, तो आपको उस पर वेदर स्ट्रिपिंग लगानी चाहिए। इससे जाम होने की समस्या कम होती है।

यह भी देखें- बारिश के मौसम में दरवाजों की चिटकिनी और हैंडल हो जाएं जाम तो ये टिप्स अपनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP