herzindagi
Find Hidden Cameras

अपने स्मार्टफोन की मदद से ऐसे ढूंढे होटल रूम में छिपा कैमरा, यहां जानें तरीके

How to check hidden camera in hotel room: आजकल होटल रूम में हिडन कैमरा लगे होने की काफी खबरें आ रही हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप अपने होटल रूम में छिपे कैमरे को खोज सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 13:09 IST

जब कभी भी हम बाहर किसी जगह पर घूमने जाते हैं तो हमको वहां ठहरने की भी व्यवस्था देखनी पड़ती है। अन्यथा हमें इधर-उधर परेशान होना पड़ता है। जिसके चलते आजकल लोग ऑनलाइन प्री-बुकिंग करने लगे हैं। इसके साथ ही किसी भी होटल में रुकने से पहले हमें वहां मिलने वाली सुविधाओं के सतह सेफ्टी पॉइंट्स भी देखने पड़ते हैं। अगर हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो हमारी प्राइवेसी पर इसका असर देखने को मिलता है।

आजकल घर, मॉल, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट्स से लेकर लिफ्ट आदि सब जगह कैमरे लगे होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन जगहों पर यह ठीक है, लेकिन आज होटल के कमरों में छुपे हुए कैमरे (Hidden Camera) लगे होने की काफी खबरें आ रही हैं। होटल रूम के अलावा यह मॉल में बने चेंजिंग रूम में भी कई जगह पाए गए हैं। ऐसे में यह हिडन कैमरे आपकी निजता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। यदि आप भी किसी होटल या मॉल में जाने के बाद इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको इस लेख में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको आप अपने स्मार्टफोन की मदद से छिपे हुए कैमरे खोजने की स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप फॉलो करके अपनी प्राइवेसी को बनाए रख सकती हैं।

मोबाइल की फ्लैश लाइट से खोजें

mobile light

हर किसी के मोबाइल में फ्लैश लाइट जरूर होती है। ऐसे में आप इसकी मदद से अपने होटल रूम में छिपा हुआ कैमरा खोज सकती हैं। इसके लिए आपको कमरे की सभी लाइट बंद करके फोन की फ्लैश लाइट ऑन करनी है। अब आप पूरे फोन को रूम में उन जगह पर घुमाएं जहां आपको लगता है कि कैमरा छिपा हो सकता है। अगर कहीं कैमरा छिपा होगा तो कैमरे के लेंस पर लगा शीशा आपके फोन के कैमरे पर लगे शीशे से रिफ्लेक्ट करेगा। इससे आपको पता लग जाएगा कि कहां कैमरा छिपा है।

ये भी पढ़ें: शीशे या दरवाज़े के पीछे कहीं छुपा हुआ कैमरा तो नहीं? ऐसे करें चेक

मोबाइल के कैमरे से करें जांच

hidden camera search tips

अधिकतर होटल रूम में जो कैमरे लगे होते हैं उनमें इंफ्रारेड (IR) लाइट का प्रयोग किया जाता है। इनको आप सामान्य आंखों से नहीं देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन का फ्रंट कैमरा ऑन करना होगा ध्यान रहे बैक कैमरे में IR लाइट नहीं होने की वजह से वो स्कैन नहीं कर पाएगा। जैसे ही आप अपने फोन का फ्रंट कैमरा खोलेंगे वैसे ही आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कुछ चमकदार डॉट्स नजर आएंगे। जिससे आपको पता लग जाएगा कि कैमरा कहां छुपाया गया है।

यह विडियो भी देखें

एप की मदद से खोजें

wi fi

आजकल एंड्राइड और IOS डिवाइस पर हिडन कैमरा खोजने के लिए कई तरह के एप भी उपलब्ध है। ऐसे में आप इनकी मदद भी ले सकती हैं। यह आपके होटल के कमरे में छिपे हिडन कैमरे को डिटेक्ट करता है। यह एप होटल रूम के वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े सभी डिवाइस को स्कैन करके छुपा हुआ कैमरा खोजने में मदद करता है। कुछ फोन में मैग्नेटिक सेंसर भी होता है। जिसको आप इन एप से डिटेक्ट करके भी कैमरा खोज सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पीजी में आपकी प्राइवेसी पर तो नहीं रखी जा रही निगरानी, यहां जानें कैसे लगा सकती हैं पता?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।