पीजी में आपकी प्राइवेसी पर तो नहीं रखी जा रही निगरानी, यहां जानें कैसे लगा सकती हैं पता?

वर्तमान में अधिकतर लड़के और लड़कियां दूसरे शहर में जाकर किराए के मकान या पीजी में रहते हैं। ऐसे में खुद की सुरक्षा का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह सुनिश्चित कर पाएं कि हॉस्टल या पेइंग गेस्ट आवास सेफ है या नहीं।
image

प्राइवेसी से छेड़छाड़ के मामले आए दिन सोशल मीडिया और अखबार पर देखने और सुनने को मिल जाते हैं। टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में बाजार में कई प्रकार के डिवाइसेस मिलते हैं, जिसमें से हिडेन कैमरा भी एक है। हालांकि इन डिवाइस का निर्माण सुरक्षा के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।

बीते दिन दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्टूडेंट्स के कमरे में लगे बल्ब में स्पाई कैमरा बरामद हुआ, जिसके बाद कई सवाल उठने लगे। बता दें, हिडन कैमरे की मदद से वह लड़की की प्राइवेसी पर नजर रखता है। अगर आप भी हॉस्टल या पीजी में रहती हैं, तो अपने कमरे को एक बार अच्छे से चेक करें। यहां हम आपको हिडेन कैमरा तो जांचने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

वाई-फाई नेटवर्क देखें

how to check hidden camera with phone

ज्यादातर वायरलेस हिडन कैमरे वाई-फाई से जुड़े होते हैं। ऐसे में छिपे हुए कैमरों का पता लगाने के लिए आप यह जांच सकते हैं कि वाई-फाई से कितने डिवाइस जुड़े हैं। अगर आप अपने किराए के घर या पीजी में रहती हैं, तो आप राउटर पर एडमिन अकाउंट में लॉग इन कर इसे चेक कर सकती हैं। छिपे हुए कैमरे आमतौर पर अननोन डिवाइस या अजीब नामों के साथ दिखाई दे सकते हैं। आप डिवाइस को अपने नेटवर्क से हटा सकते हैं ताकि यह सामान्य रूप से काम न करे।

इसे भी पढ़ें-ट्रायल रूम से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक, इनका इस्तेमाल करने से पहले जरूर करें ये काम

मोबाइल फोन से छिपे हुए कैमरे का पता लगाएं

कमरे में छिपे कैमरे का पता लगाने का सस्ता और सरल तरीका आपका फोन है। अगर आपके कमरे में कैमरा लगा हुआ है, तो यह संभवतः फोन कॉल के सिग्नल में बाधा उत्पन्न करेगा। हिडेन कैमरे को चेक करने के लि आप फोन के फ्रंट कैमरे से जांच कर सकते हैं। बता दें लेंस में आईआर फिल्टर नहीं होता है और वह छिपे हुए कैमरों की इन्फ्रारेड रोशनी को पहचान सकता है।

हिडन कैमरा डिटेक्टर का करें इस्तेमाल

how to check spy camera at pain guest

अगर आप कैमरे को अपने फोन से चेक करने के बाद भी असंतुष्ट महसूस कर रही हैं, तो आप हिडन कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन या दुकान से जाकर भी ले सकती हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आस-पास मौजूद रेडियो सिग्नल भेजने वाले सभी उपकरणों को बंद कर दें और उन्हें अनप्लग कर दें। ये उपकरण डिटेक्शन परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। अब डिवाइस चालू करें और अपने कमरे की सावधानीपूर्वक जांच करें। आमतौर पर डिटेक्टर सिग्नल का पता लगाने पर बीप करने लगेगा,जिससे आपको एक साउंड संकेत मिलता है कि आप कैमरा आपके आस-पास है।

बाथरूम में लगे मिरर को ऐसे करें चेक

अक्सर हिडन कैमरे को बाथरूम में लगे मिरर में छिपाया जाता है। ऐसे में किराए का मकान और पीजी लेते वक्त बाथरूम को अच्छे से चेक करें। साथ ही इसका प्रयोग करते वक्त सावधानी बरते। हिडन कैमरा चेक करने के लिए सबसे पहले अपने नाखून को मिरर पर रखें। इसके बाद अपनी उंगली और दर्पण के बीच के अंतर को देखें। दर्पण पर टैप करके भी पता लगा सकते हैं कि यह दो-तरफा है या नहीं। बता दें एक सिंपल मिरर धीमी आवाज करेगा जबकि डबल मिरर खोखली आवाज करेगा।

कमरे में मौजूद स्क्रू को जरूर करें चेक

how to check hidden spy camera

बाजार में तमाम प्रकार के कैमरे बिकते हैं। ऐसे में आप कमरे में लगे पेंच को अनदेखा न करें। बता दें, एक छोटे से पेंच में भी हिडन कैमरा लगा हो सकता है। इस तरह के कैमरे में आमतौर पर लेंस एक नकली पेंच से ढका होता है और इसे केबल के माध्यम से DVR डिवाइस से जोड़कर नजर रखी जा सकती है।इसकी जांच करने के लिए स्क्रू में छिपे कैमरे की जांच करने के लिए,कमरे में मौजूद अजीब स्क्रू को करीब से देखें। इसके अलावा फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपको कैमरा होने का शक है, तो आप इसे किसी मोटे कपड़े की मदद से ढक सकती हैं।

हिडेन कैमरे को खोजने का आसान तरीका क्या है?

छिपे हुए कैमरे का पता लगाने का सबसे आसान तरीका टॉर्च का इस्तेमाल करना है। टॉर्च चालू करें और अपने कमरे की लाइटें बंद कर दें। टॉर्च को कमरे के अलग-अलग किनारे पर घुमाएं।

इसे भी पढ़ें-बच कर चलें डिजिटल हाईवे पर, ऐसे की जाती है कैमरों से निगरानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP