Mobile Data Limit खत्म होने से पहले ही अपना लें ये सेटिंग्स, फिर घंटों देख सकते हैं रील्स

मोबाइल डेटा बिना जल्दी खत्म हुए अगर आप लंबे समय तक रील्स देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए आसान टिप्स और सेटिंग्स को अपनाकर इंटरनेट डेटा की बचत कर सकते हैं।
Internet Data Saving tips

ऑनलाइन पढ़ाई हो, रील्स देखने का शौक हो या फिर वॉट्सऐप और फेसबुक पर स्टोरी अपडेट करने की ललक-हर डिजिटल जरूरत के लिए इंटरनेट जरूरी होता है। ब्रॉडबैंड यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है, लेकिन मोबाइल डेटा यूजर्स के लिए यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। रोजाना 1.5GB से 2GB डेटा वाला प्लान लेने के बावजूद, शाम तक डेटा खत्म होने लगता है। इससे बार-बार एक्स्ट्रा रिचार्ज कराने की भी नौबत आ जाती है।

हालांकि, आप कुछ स्मार्ट सेटिंग्स और ट्रिक्स अपनाकर आप अपने मोबाइल डेटा की खपत को कम कर सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर रील्स देखना हर किसी की आदत बन चुकी है, लेकिन लगातार वीडियो देखने से मोबाइल डेटा जल्दी खत्म होने लगता है। अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल डेटा जल्दी खत्म न हो और आप घंटों तक रील्स का मजा ले सकें, तो कुछ सेटिंग्स को अपनाकर आप अपने इंटरनेट डेटा की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि डेटा को लंबे समय तक चलाने के कुछ स्मार्ट टिप्स।

कैसे बचाएं मोबाइल इंटरनेट डेटा?

Mobile data saving tips

  • सबसे पहले अपने फोन में Setting ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद, Network and Internet ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर, Internet ऑप्शन पर टैप करें।
  • आपका इंटरनेट कैरियर यानी जिस कंपनी का सिम इस्‍तेमाल हो रहा है, उसके आइकन के बगल में Setting का विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद, data warning and limit ऑप्शन पर टैप करना है।
  • यहां से Set data limit को ऑन करें और डेटा लिमिट को सेट कर दें। इसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से 2 से 5 जीबी तक सेट कर सकते हैं।

Data Saver Mode करें ऑन

  • लगभग हर स्मार्टफोन में डेटा सेवर या लो डेटा मोड होता है। उसे ऑन करने से बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स का डेटा इस्तेमाल कम हो जाता है।
  • यह ऑप्‍शन फोन की सेटिंग्‍स में 'मोबाइल डेटा' या 'नेटवर्क' सेक्शन में मिलता है, जिसे आप ऑन करके अपना इंटरनेट बचा सकते हैं।

गूगल फोटो ऐप इस्‍तेमाल करने वाले दें इन बातों का ध्‍यान

how to save mobile data limit

  • स्मार्टफोन में गूगल फोटो ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद, प्रोफाइल फोटो आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर, गूगल फोटो सेटिंग्‍स के विकल्प पर टैप करें।
  • यहां से आपको बैकअप पर क्लिक करके उसे टर्न ऑफ कर देना है।
  • ऐसा करने से कोई भी नई फोटो आपके गगूल क्लाउड पर स्टोर नहीं होगी। साथ ही, आपका मोबाइल डेटा सेव करने में भी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-Internet Speed: जानिए, भारत के किस शहर में चलती है सबसे फास्ट इंटरनेट? साइबर सिटी भी रह गया पीछे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP