herzindagi
what is the best way to wash curtains

पर्दे को धोने और उसकी देखभाल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

घर की सफाई के दौरान दरवाजे और खिड़कियों पर लगे पर्दे को भी साफ करना अहम होता है। अगर वक्त रहते है इसकी सफाई न की जाए, तो इसपर लगे दाग और भी ज्यादा जिद्दी हो सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-09, 16:20 IST

दरअसल, पर्दे गंदे होने के पीछे धूल कण के साथ-साथ घर के बच्चे भी होते हैं। बच्चे खेल-खेल में अपने गंदे हाथ पर्दे में ही पोंछ देते हैं, जिससे इस पर काले धब्बे या दाग लग जाते हैं। फिर ये पर्दे दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। कई बार तो इसपर लगे दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इसे रिमूव करना मुश्किल हो जाता है। पर, अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको पर्दे को कब और कैसे साफ कर सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं। साथ ही, इसकी देखभाल के लिए टिप्स भी बताएंगे।

पर्दे को धोने से पहले कर लें ये काम

curtain washing tips

  • फैब्रिक जांचें- धोने से पहले, हमेशा पर्दे की फैब्रिक की जांच अवश्य करें। इसके अनुसार, आप अपने पर्दे को धोने और सुखाने के तरीके के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।
  • हुक हटा दें- धोने से पहले पर्दों से सभी हुक और फिनियल हटा दें।
  • धूल हटाए- पर्दों को पानी में भिगोने से पहले अच्छी तरह से हिलाकर या वैक्यूम क्लीनर से उसपर जमी धूल को हटा दें।

घर में कैसे धोएं पर्दे?

  • सबसे पहले एक सिंक या बाथटब को ठंडे या गुनगुने पानी से भरें। 
  • अब, पानी वाले टब में हल्के डिटर्जेंट या पर्दे वॉश करने वाली लिक्वीड भी डाल सकते हैं। कठोर डिटर्जेंट के इस्तेमाल से बचें।
  • इसके बाद टब में पर्दों को डुबोएं और उन्हें 15-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर, पर्दों को धीरे-धीरे हाथों से रगड़ें।
  • सभी साबुन के अवशेषों को हटाने के लिए पर्दों को आखिर में ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  • अब, पर्दे को जोर से निचोड़ने की बजाय, उन्हें धीरे से निचोड़ कर उसमें मौजूद पानी निकाल दें।
  • इसके बाद पर्दे को सुखा लें। 

इसे भी पढ़ें- पर्दों पर लग गए हैं दाग तो साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

पर्दे को साफ करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

how to wash curtain with baking soda

पर्दे पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आप सफेद सिरका, नमक या बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं। ये सभी प्राकृतिक सफाई एजेंट हैं, जो आपके पर्दों को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। आप इनमें से किसी एक की मदद लेकर इसे धोने के पानी में डालें। फिर, इसमें पर्दे को भिगोएं और हाथों से रगड़कर इसे साफ पानी से धो दें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- घर पर धो रही हैं थर्मल पर्दे तो इन बातों का रखें ध्यान 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।