herzindagi
Fastest way to dry shoes overnight

सर्दियों में जूतों को जल्दी सुखाने में मदद करेंगे ये तरीके, तेज धूप के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

सर्दियों में गंदे जूतों को धुलने पर उन्हें सुखाने में लंबा समय लगता है। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहती हैं, तो बता दें आप अखबार की मदद से जूतों को जल्दी सुखा सकती हैं। यहां हम आपको अखबार के इस्तेमाल के साथ अन्य कारगर तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 14:23 IST

How To Dry Shoes: सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में हम सभी गंदे कपड़े से लेकर जूतों को धुलते हैं। हालांकि गर्मी में तेज धूप होने के कारण जूते कुछ ही घंटे में आसानी से सूख जाते हैं। लेकिन यह समस्या सर्दियों के मौसम में ज्यादा होती है। नमी और धूप की कमी होने के कारण पसीने, धूल-मिट्टी की वजह से अक्सर जूते बदबू करने लगते हैं। अब ऐसे में अगर इन्हें धुला न जाए तो अगली बार इन्हें पहन पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत जूतों को सुखाने में आती है।

अगर आप इस समस्या को लेकर परेशान रहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से जूतों को एक या दो दिन में आसानी से सूखा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे जूतों को जल्दी सुखाएं?

अखबार या कागज का इस्तेमाल

जूते को सुखाने के लिए आप अखबार या कागज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पेपर को लेकर उन्हें जूतों के अंदर भरपूर मात्रा में भर दें। कागज जूतों में से नमी को सोख लेंगे और उन्हें जल्दी सुखाने में मदद करेंगे। हर घंटे में कागज को बदल दें ताकि जूते जल्दी सूख सके।

इसे भी पढ़ें- हीटर या कर्टन  नहीं इन तरीकों से भी रूम को रखा जा सकता है गर्म, बस ध्यान रखनी होंगी ये बातें

हेयर ड्रायर का उपयोग

newspaper for drying shoes

बाल सुखाने के साथ ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आप जूतों को सुखाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए जूतों को धुलने के बाद उन्हें कुछ देर उलट कर पानी रिसने तक छोड़ दें। अब जूतों को उल्टा करके हेयर ड्रायर चलाएं। गर्म हवा जूतों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि हवा ज्यादा गर्म हवा तो नहीं है।

यह विडियो भी देखें

स्टैंड पंखे का करें उपयोग

जूतों को सुखाने के लिए सीलिंग फैन के बजाय स्टैंड फैन का इस्तेमाल करें। जूतों से पानी रिसने के बाद पंखे की हवा इन्हें रखें। हवा जूतों में से नमी को कम करेगी और उन्हें सूखने में मदद करेगी। साथ ही पंखे को किसी खुली जगह पर चलाकर रखें।

नमक का उपयोग

खाने में इस्तेमाल होने वाले नमक का इस्तेमाल जूते को सुखाने में कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरे में नमक लें और उसमें कपड़े का एक टुकड़ा लपेट दें। अब इस कपड़े को जूतों के अंदर रख दें। बता दें, नमक नमी को सोखने के साथ जूतों को जल्दी सुखाने में मदद करेगा।

सिलिका जेल पैकेट्स

shoe drying tips

जूते को सुखाने के लिए आप सिलिका जेल पैकेट्स का भी उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए पैकेट्स को लेकर उन्हें जूतों के अंदर रखें। इसके अलावा जूते से आने वाली बदबू को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बदबू को हटाने के लिए रात में जूतों के अंदर बेकिंग सोडा छिड़क दें।

इसे भी पढ़ें- Winter Hacks: सर्दियों में बार-बार कपड़ों पर आ जाते हैं रोएं? इन हैक्स की मदद से दूर करें परेशानी 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।