Maa Saraswati puja by students

Basant Panchami Puja Vidhi for Students 2024: छात्र घर पर इस विधि से करें मां सरस्वती की पूजा, मिलेगा अच्छे करियर का आशीर्वाद

<span style="background-color: transparent; font-family: Roboto, sans-serif; font-size: 9pt; white-space-collapse: preserve;">How to do Saraswati Puja at Home in Hindi: </span>14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इससे छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।&nbsp; &nbsp; &nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-14, 09:56 IST

(How to do saraswati puja at home for students) हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व माघ मास में मनाया जाता है। इस दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती ने अवतार लिया था। इस दिन छात्र विशेषकर विद्या और ज्ञान की देवी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करना शुभ फलदायी साबित हो सकता है।

अब ऐसे में छात्रों को इस दिन किस विधि से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके लिए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

सरस्वती पूजन सामग्री लिस्ट  (Saraswati Puja Samagri List 2024) 

saraswati pujan samagri

सरस्वती पूजा के दिन आम के पत्ते, धूपबत्ती, अक्षत, अष्टगंधा, चंदन (चंदन के उपाय) की लकड़ी, गंगा जल घी, मक्खन, गुड़, हल्दी, गुलाल, कमल, सिंदूर, मिठाई, शंख, सिंदूर, सुपारी, सुपारी, थाली, पीले वस्त्र, भोज पत्र, अनार की लकड़ी, फल, फूल, बत्ती, जौ आदि। 

छात्र घर पर इस विधि से करें मां सरस्वती की पूजा? (Saraswati Puja at Home for Students)

  • बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठें। उसके बाद स्नान करें। पश्चात अपने घर, पूजाघर की साफ-सफाई करें। 
  • पीला रंग मां सरस्वती को बेहद प्रिय है। इसलिए इस दिन पीले वस्त्र पहनें। उसके बाद मं सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा भी रखें। पश्चात प्रतिमा के पास किताबें, संगीत वाद्ययंत्र आदि रखें। 
  • एक थाली लें और इसे हल्दी, कुमकुम, अक्षत, चावल, फूलों से सजाएं और मां सरस्वती के साथ-साथ भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को भी अर्पित करें। 

इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन करें ये विशेष उपाय, वैवाहिक जीवन की समस्याएं होंगी दूर

  • प्रतिमा के सामने दीपक अवश्य जलाएं। अपनी आंखें बंद करें और दोनों हाथ जोड़कर सरस्वती पूजा मंत्र और स्तोत्र का पाठ करें। 
  • मां सरस्वती को अबीय या गुलाल जरूर चढ़ाएं। क्योंकि बसंत पंचमी का पर्व होली का सूचक है।
  • आखिर में पूजा करने के बाद आरती करें और भजन गाएं। पश्चात सभी को प्रसाद जरूर बाटें। 

इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर पढ़ें ये व्रत कथा, बन सकते हैं बिगड़े काम

इस दिन करें मंत्रों का जाप (Chant these Mantras During Saraswati Puja)

saraswati puja katha

सरस्वती पूजा के दिन इन मंत्रों का जाप करें। 

  • सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने । विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥
  • सरस्वती बीज मंत्र- ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः। कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम्।।
  • सरस्वती बीज मंत्र- ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।
  • कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम्।।
  • ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्‌।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

FAQ
सरस्वती पूजा में क्या चढ़ाया जाता है?
मां सरस्वती को आम के पत्ते, केसर, हल्दी, अक्षत, तिलक, कलश, सरस्वती यंत्र, दूर्वा घास भी चढ़ाए। भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना करे।
मां सरस्वती को कौन सा फूल चढ़ाया जाता है?
माँ सरस्वती को सूरजमुखी, गुलाब, गेंदा और अलमांदा जैसे फूल भी चढ़ा सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।