
(How to do saraswati puja at home for students) हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व माघ मास में मनाया जाता है। इस दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती ने अवतार लिया था। इस दिन छात्र विशेषकर विद्या और ज्ञान की देवी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करना शुभ फलदायी साबित हो सकता है।
अब ऐसे में छात्रों को इस दिन किस विधि से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके लिए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सरस्वती पूजा के दिन आम के पत्ते, धूपबत्ती, अक्षत, अष्टगंधा, चंदन (चंदन के उपाय) की लकड़ी, गंगा जल घी, मक्खन, गुड़, हल्दी, गुलाल, कमल, सिंदूर, मिठाई, शंख, सिंदूर, सुपारी, सुपारी, थाली, पीले वस्त्र, भोज पत्र, अनार की लकड़ी, फल, फूल, बत्ती, जौ आदि।
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन करें ये विशेष उपाय, वैवाहिक जीवन की समस्याएं होंगी दूर
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर पढ़ें ये व्रत कथा, बन सकते हैं बिगड़े काम

सरस्वती पूजा के दिन इन मंत्रों का जाप करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।