दीवाली साल का एक ऐसा त्योहार है, जिसे लेकर हर किसी के मन में उत्साह होता है। दीवाली आने से पहले ही घर की डेकोरेशन से लेकर गिफ्ट आदि की शॉपिंग शुरू हो जाती है। दीवाली के करीब आते ही हम सभी इतने एक्साइटेड हो जाते हैं कि जमकर शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं। परिवार के सदस्यों के लिए नए कपड़े खरीदने से लेकर गहने आदि की शॉपिंग शुरू करते हैं।
उस समय भले ही हमें इस बात का अंदाजा ना हो, लेकिन जब बाद में हम कैलकुलेशन करते हैं तो हमें पता चलता है कि हम ओवरबजट हो गए हैं। इतना ही नहीं, दीवाली की शॉपिंग करने के बाद जब हाथ तंग हो जाता है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपके साथ ऐसी कोई परेशानी ना हो, इसलिए आपको बजट में दीवाली शॉपिंग करने के स्किल्स आने चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप दीवाली की शॉपिंग बजट में कर पाएंगे-
सेट करें बजट
जब भी बात दीवाली शॉपिंग की होती है तो हम सभी ओवर बजट हो ही जाते हैं। आपसे यह गलती ना हो, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप पहले ही अपना बजट तय कर लें। इतना ही नहीं, आप सिर्फ यह ना सोचें कि आप दीवाली के लिए अलग से कितने पैसे रख रहे हैं। बल्कि आप कपड़ों से लेकर होम डेकोर आइटम्स व अन्य चीजों पर कितना खर्च करेंगे, इसकी लिस्ट बनाएं। जब आप अपने पैसों को डिटेल में लिखते हैं तो उन्हें ट्रैक करना आपके लिए आसान हो जाता है। साथ ही, इससे आप अतिरिक्त पैसे खर्च करने से बच जाते हैं।
फेस्टिव डिस्काउंट के जाल में ना फंसे
फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में कई तरह की छूट मिलती है। इन डिस्काउंट के चक्कर में लोग ऐसी चीजों को भी खरीद लेते हैं, जिनकी उन्हें वास्तव में जरूरत नहीं होती है। उन्हें लगता है कि सामान काफी कम दाम में मिल रहा है और इस तरह वे काफी बचत कर सकते हैं। जबकि वास्तव में वे अधिक खर्च करते हैं और ऐसी चीजें भी लेते हैं, जिनकी वास्तव में उन्हें कोई जरूरत ही नहीं है।
क्रेडिट कार्ड का ना करें अधिक इस्तेमाल
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो यह काफी हद तक संभव है कि आप दीवाली शॉपिंग करते हुए ओवरबजट हो जाएं। दरअसल, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको तुरंत पैसे नहीं देने होते हैं तो आपको यह अहसास ही नहीं होता है कि आप जरूरत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। लेकिन बाद में आप पर फाइनेंशियल दबाव काफी बढ़ जाता है। इसलिए, जहां तक संभव हो, आप कैश या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने की कोशिश करें। यह आपको ओवर बजट होने से रोकेगा।
यह भी पढ़ें- कहीं ऑनलाइन शॉपिंग की ना लग जाए लत, इन टिप्स को करें फॉलो
ना करें लास्ट मिनट शॉपिंग
अगर आप सच में दीवाली के लिए बजट में अच्छी शॉपिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको लास्ट मिनट शॉपिंग से बचना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दूसरे कामों में इतना बिजी होते हैं कि शॉपिंग को बाद पर छोड़ देते हैं। लेकिन लास्ट मिनट शॉपिंग करने से आप हड़बड़ी में सामान खरीदते हैं और अधिक पैसे खर्च करते हैं। वैसे भी यह एक लोकप्रिय मार्केटिंग ट्रिक है कि ब्रांड किसी खास दिन से ठीक पहले ऊंची कीमतों पर सामान बेचते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आखिरी समय में ग्राहकों के लिए वस्तुएं चाहत से अधिक जरूरत बन जाती हैं और फिर उनसे जो भी चार्ज किया जाता है, उसे चुकाने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- अगर खो जाए आपका Credit-Debit कार्ड, तो क्या न करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों