बारिश के मौसम में गाड़ी चलाने में हो रही दिक्कत, ऐसे पता करें कि डीजल में मिलावट है या नहीं

अगर आपकी गाड़ी पहले की तुलना में कम माइलेज दे रही है या काला धुआं निकल रहा है, तो यह डीजल में मिलावट का संकेत हो सकता है। पेट्रोल पंप पर डेंसिटी जार का इस्तेमाल करवा सकते हैं।

know adulterated diesel, How do you check the purity of a diesel

बारिश के मौसम में गाड़ी चलाने में दिक्कत होना और डीजल में मिलावट का संदेह होना एक आम समस्या है। अगर आपको लगता है कि आपकी गाड़ी डीजल में मिलावट की वजह से सही से काम नहीं कर रही है, तो आप कुछ आसान तरीकों से इसकी जांच कर सकते हैं।

अगर आपकी गाड़ी पहले की तुलना में कम माइलेज दे रही है या काला धुआं निकल रहा है, तो यह डीजल में मिलावट का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर गाड़ी पहले की तुलना में धीरे चल रही है या एक्सीलरेट करने में मुश्किल हो रही है, तो यह भी मिलावट का संकेत हो सकता है। इसलिए आप सबसे आसान तरीका होता है कि रंग से पहचान करें, शुद्ध डीजल का रंग हल्का पीला होता है। अगर आपका डीजल ज्यादा गहरा या हल्का हो गया है, तो यह मिलावट का संकेत हो सकता है।

How do you adulterate diesel,

डीजल में मिलावट है या नहीं, यह पता करने के लिए आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं।

डेंसिटी चेक करें

फ़िल्टर पेपर से भी अगर आपको डीजल की शुद्धता पर शक है, तो आप डेंसिटी जार से इसकी जांच करा सकते हैं। पेट्रोल पंप की मशीन में लगा डेंसिटी मीटर भी ईंधन की शुद्धता का पैमाना है। इस मीटर पर दिखने वाले आंकड़े को सरकार तय करती है। आम तौर पर, डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच होती है। अगर डेंसिटी तयशुदा रेंज से ज़्यादा या कम है, तो डीजल में मिलावट हो सकती है। डेंसिटी की जांच करने के लिए आप पेट्रोल पंप पर डेंसिटी जार का इस्तेमाल करवा सकते हैं। इसके अलावा, रसीद पर भी डेंसिटी की जानकारी होती है।

फिल्टर पेपर से जांच करें

बाजार में मिलने वाले फिल्टर पेपर की मदद से भी डीजल की शुद्धता की जांच की जा सकती है। इसके लिए, पेट्रोल पंप के नोजल को अच्छी तरह से साफ करें। फिर, नोजल से फिल्टर पेपर पर डीजल की कुछ बूंदें डालें। अगर दो मिनट में तेल फिल्टर से उड़ जाए और सूखने पर पेपर पर गहरे रंग का दाग रह जाए, तो समझ जाएं कि डीजल में मिलावट है।

How do you adulterate diesel fuel

दूध-पानी टेस्ट करें

दो बूंद डालते ही अगर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, तो इसका मतलब है कि तेल मिलावटी है। इसके अलावा, अच्छी क्वालिटी का डीजल साफ होना चाहिए, उसमें कोई तलछट नहीं होनी चाहिए, और उसमें हल्की, पेट्रोलियम जैसी गंध होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल भरते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, बनाएं अपनी सुरक्षित यात्रा

पानी की जांच

डीजल में पानी की मिलावट को जांचने के लिए एक पारदर्शी बोतल में डीजल का नमूना लें और इसे कुछ समय के लिए स्थिर रख दें। अगर नीचे पानी की परत जम जाती है, तो यह पानी की मिलावट का संकेत हो सकता है। या फिर एक हाइड्रोमीटर का इस्तेमाल करके डीजल की विशिष्टता (डेंसिटी) जांच सकते हैं। शुद्ध डीजल की विशिष्टता 0.82 से 0.85 के बीच होती है।

How to adulterate diesel,

कागज की जांच

सफेद कागज पर डीजल की कुछ बूंदें डालें। अगर यह पूरी तरह से वाष्पित हो जाता है और कोई दाग नहीं छोड़ता, तो यह शुद्ध डीजल है। अगर दाग रह जाता है, तो यह मिलावट का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर आपको शक है कि डीजल में मिलावट है, तो इसे किसी प्रमाणित लैब में टेस्ट करवा सकते हैं। यह सबसे सटीक तरीका है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप वालों की धोखाधड़ी: जानिए कौन से तरीके हैं जिनसे आपके साथ हो सकता है ठगी

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP