How can i deposit cash in ATM without debit card: एक समय था जब पैसा निकालने से लेकर जमा कराने के लिए बैंक में घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन, तकनीक का ऐसा विकास हुआ कि आज हम कुछ ही टैप्स में पैसों का ट्रांजेक्शन कर देते हैं। यह इतना आसान है कि आज लोगों ने जेब में कैश रखना ही छोड़ दिया है और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। वहीं, अगर किसी काम के लिए कैश की जरूरत पड़ती है तो बैंक की जगह ATM जाते हैं और मिनटों में पैसा निकाल लेते हैं। लेकिन, आज भी जब पैसा जमा कराने की बात आती है तो ज्यादातर लोग बैंक जाते हैं और वहीं कैश डिपॉजिट कराते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि अब UPI से कैश डिपॉजिट भी करवाया जा सकता है।
अगर आप आज भी कैश जमा करवाने के लिए बैंक जाती हैं और घंटों लाइन में लगती हैं। तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। जी हां, आप स्मार्टफोन और यूपीआई का इस्तेमाल करना जानती हैं तो आपके लिए इसकी मदद से कैश जमा कराना भी चुटकियों का काम होगा। आइए, यहां जानते हैं कि यूपीआई से कैश कैसे जमा कराया जा सकता है।
UPI से कैसे जमा करा सकते हैं बैंक अकाउंट में पैसा?
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, बैंको और वाइट लेबल ऑपरेटरों (WLAO) के एटीएम मशीन पर यूपीआई से पैसा निकाला जा सकता है। वहीं, कैश रिसाइक्लर मशीन से यूपीआई की मदद से कैश जमा कराया जा सकता है। हालांकि, एटीएम में कैश जमा करने वाली मशीन यानी CDM में UPI ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करने वाला फीचर होना चाहिए।
अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप कैश निकालना चाहती हैं तो उसमें UPI आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में बैंक जाने, फॉर्म भरने और लाइन में लगकर पैसा निकालने का झंझट कम होता है। आइए, यहां जानते हैं कैश डिपॉजिट मशीन में कैसे पैसा जमा कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:बिना डेबिट कार्ड के चलाएं UPI, ATM की जगह Aadhaar से ही बना सकते हैं अकाउंट
कैसे UPI से बैंक अकाउंट में पैसा जमा करें?
अगर आपके पास एटीएम यानी डेबिट कार्ड नहीं है और आप बैंक जाने के झंझट से बचना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने बैंक के ATM पर जाएं। यहां कैश डिपॉजिट मशीन चेक करें और देखें कि उसमें UPI ट्रांजेक्शन सपोर्ट करने का फीचर है या नहीं। इसके बाद कैश डिपॉजिट मशीन में UPI Cash Deposit का फीचर चुनें। अब आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड आएगा। यह क्यूआर अपने फोन में UPI ऐप में जाकर स्कैन करें।
QR कोड स्कैन करने के बाद कैश डिपॉजिट मशीन में नोट डालने की ट्रे ओपन हो जाएगी। आपके नोट्स रखने के बाद ट्रे बंद हो जाएगी और कैश डिपॉजिट मशीन जितनी राशि डिटेक्ट करेगी, वह UPI ऐप पर दिखाई देगी। राशि को वेरिफाई करें। वेरिफिकेशन के बाद अपना UPI पिन डालें, इसके बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा। आप चाहें तो कैश डिपॉजिट मशीन से रसीद भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अब आसान होगा UPI का इस्तेमाल, बिना डेबिट कार्ड के होगा पेमेंट
बता दें, यह फीचर तब सबसे ज्यादा काम आ सकता है जब आपके पास डेबिट कार्ड या ATM कार्ड न हो। वहीं, यह केवल उन एटीएम पर काम करेगा जहां कैश डिपॉजिट मशीन में यूपीआई सपोर्ट सिस्टम फीचर हो, इसके अलावा आपको पैसा जमा कराने के लिए डेबिट कार्ड या बैंक जाने की ही जरूरत पड़ेगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों