herzindagi
garden decoration hacks

नए घर के गार्डन और बालकनी सजाने के कुछ आसान हैक्स

अपने नए घर की गार्डन और बालकनी सजाने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर की सजावट कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-10-09, 11:26 IST

गार्डनिंग का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप भी अपने नए घर के गार्डन और बालकनी को सजाने का सोच रही हैं तो इसके लिए आपको अब ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने नए घर के गार्डन और बालकनी को कुछ खास तरीके से सजा सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं हैं।

लगाएं ग्रीन ग्रास

how to decorate new house balcony

बालकनी की सजावट करने के लिए आपको अपने घर में ग्रीन ग्रास लगाना होगा। अगर आप अपने घर के बालकनी में ग्रीन ग्रास लगाती हैं तो यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसके बाद आपको बालकनी में कुर्सी भी लगाने की जरूरत नहीं हैं। आप यहां डेली शाम में चाय का मजा ले सकती हैं।

हैंगिंग प्लांट्स लगाएं

how to decorate new house balcony and garden

बालकनी की सजावट के लिए आप चाहे तो हैंगिंग प्लांट्स भी लगा सकती हैं। यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत होते हैं। इसके साथ ही यह आपकी बालकनी में काफी जगह भी बनाते हैं। मनी प्लांट जैसी चीजें आपको अपने गार्डन में लगाना चाहिए यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। (गार्डन को सजाने के कुछ आसान टिप्स)

इसे भी पढ़ेंः 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

छोटे गार्डन की सजावट

अगर आपके नए घर में छोटे सी जगह गार्डन की हैं तो आप इसे काफी जबरदस्त तरीके से सजा सकती हैं। इसके लिए आपको छोटे- छोटे 2 चेयर टेबल की जरूरत होगी। इसे अच्छे तरीके से गार्डन के बीच में रखें। इसके बाद आप अपने इस गार्डन में हैंगिंग प्लांट्स भी लगा सकती हैं। इससे जगह काफी बचेगा। इसके बाद आप अपने इस गार्डन में फूलों के पेड़ लगाएं जो कि उगने  के बाद काफी ज्यादा खूबसूरत लगें।

इसे भी पढ़ेंः Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

 

Photo Credit: Freepik, Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।