herzindagi
can money issue ruin relationship

आपके रिश्ते में भी होती है रुपए-पैसों को लेकर बहसबाजी, तो ऐसे सुलझाएं मामला

रिश्ते में कई बार पैसों को लेकर बहसबाजी होती रहती हैं। हालांकि आपको इसे सुलझाने के लिए आपस में बातचीत करके सुलझाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 14:48 IST

रिश्तों में रुपए-पैसों को लेकर बहस होना आम बात है लेकिन यह बहस अगर बार-बार हो तो रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। इसलिए पैसों से जुड़ी चीजों को रिश्ते में लेकर नहीं आना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इन मामलों में बिना लड़ाई- झगड़े के चीजों को कैसे सुलझाया जा सकता है। 

खुलकर बात करें

सबसे पहले अपने साथी से खुलकर बात करना चाहिए। पैसों से संबंधित मुद्दों को एक-दूसरे से छिपाने की बजाय, उन्हें खुलकर बात करें। ईमानदारी के साथ आप बता दें जो भी आपके दिल में बात चल रहा है। ऐसे में आपके पार्टनर आपकी बात समझ पाएंगे। 

बजट बनाएं

हर महीने का एक बजट बनाएं और उसे पालन करने की कोशिश करें। इसमें घर के खर्च, बचत, और अन्य जिम्मेदारियों को शामिल करें। दोनों साथी मिलकर बजट बनाएं ताकि किसी एक पर अधिक भार न पड़े।

रिटायरमेंट प्लानिंग

how to deal with money issues in a relationship

अपने भविष्य के लिए घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, या रिटायरमेंट प्लानिंग भी करनी जरूरी है। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मिलकर योजना बनाना चाहिए। ताकि आपको रिटायरमेंट के समय ज्यादा दिक्कत का सामना ना करना पड़े। ऐसे में आपको पैसे खर्च करने से पहले इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

बेफालतू खर्च ना करें

आपको अपने खर्च को जरूरत के हिसाब से देखना चाहिए। कौन सी चीजें जरूरी हैं और कौन सी नहीं, इस पर साथ मिलकर चर्चा करें। अनावश्यक खर्चों को कम करें और महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दें।

बराबर का खर्च करें

रिश्ते में पैसे को लेकर लड़ाई-झगड़े ना हो इसलिए आपको बराबर का खर्च करना चाहिए। अगर आप बराबर का खर्च करेंगी तो आपको दोनों को पैसों को लेकर कभी भी दिक्कत नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें- आपकी रोज की ये 5 आदतें रिश्तों में ला सकती है मजबूती, पार्टनर भी रहेंगे खुश

यह विडियो भी देखें

सम्मान करें 

किसी भी बात को लेकर लड़ाई क्यों ना हुई हो लेकिन आपको सामने वालों का सम्मान करना चाहिए। अगर आप सामने वाले का सम्मान करती हैं तो किसी भी तरह की लड़ाई से आप निपट सकती हैं। एक-दूसरे की राय का सम्मान करें और मिलकर समस्याओं का हल ढूंढें।

इसे भी पढ़ें- नए रिलेशनशिप में इन चार नेगेटिव साइन्स को बिल्कुल भी ना करें इग्नोर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।