How Do You Keep Your Water Tank Cool: अप्रैल अभी खत्म भी नहीं हुआ है और गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। अभी से भीषण गर्मी पड़ने लगी है। कई जगहों पर तो तापमान 45 डिग्री पार कर रहा है। ऐसे में लोग एसी चलाकर गर्मी से खुद को बचा लेते हैं, लेकिन जैसे ही पानी का नल चलाते हैं, तो उन्हें बड़ा झटका लगता है। नल से बिल्कुल खौलता हुआ पानी निकलने लगा है। अभी से लोग टंकी के पानी के गरम होने की समस्या से परेशान हो रहे हैं।
अक्सर दोपहर को लोग जब नल चलाकर मुंह धोते हैं, तो स्किन तक जल जाए, ऐसा पानी निकलता है। इससे हाथ और मुंह जलने का भी खतरा रहता है। इस तरह के पानी को अगर गलती से बच्चे छू लेंं, तो उनके जलने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आप भी गर्मियों में टंकी का पानी गरम होने से परेशान हैं, तो आपको एक वायरल ट्रिक की मदद लेनी चाहिए। आइए जानें, गर्मियों में छत पर रखी टंकी का पानी कैसे ठंडा रखें?
क्या-क्या चाहिए?
- थर्माकोल
- मोटा धागा
- सूती के बोरे
- टेप
टंकी को गरम होने से कैसे रोकें?
आप थर्माकोल की मदद से अपनी टंकी को गरम होने से बचा सकते हैं। थर्माकोल तापमान को अंदर जाने से रोकता है। ऐसे में अपनी टंकी के साइज के हिसाब से थर्माकोल लें। इसके एक टुकड़े को लेकर पानी की टंकी पर टेप की मदद से अच्छे से चिपका लें। इसी तरह से सारे थर्माकोल को टंकी पर अच्छे से चिपका लें। इसके बाद इसे इन्हें टिकाए रखने के लिए टेप की अच्छी-सी लेयर लगा दें। टंकी के ढक्कन पर भी थर्माकोल की एक लेयर लगा लें।
जूट या सूती के बोरे से ठंडी रखें टंकी
थर्माकोल वाले स्टेप के बाद आपको टंकी के चारो तरफ सूती या फिर जूट के बोरे से एक लेयर बनानी है। बोरों को चारों तरफ मोटे धागे की मदद से बांध लें। इससे ये अच्छे से सेट हो जाएंगे। इसी तरह टंकी के ढक्कन पर भी बोरी का एक टुकड़ा बांध लें।
सुबह-शाम डालें पानी
अब आपको रोजाना सुबह और एक बार शाम के वक्त टंकी के बोरे पर पानी डालना है। इसे गीला रखने से अंदर का पानी ठंडा रहेगा। इस ट्रिक से आप अपने घर की सभी टंकियों को ठंडा रख सकते हैं। इसके साथ ही इस ट्रिक से आप पानी के पाइप्स को भी ढक सकते हैं।
यह भी देखें- पानी की टंकी साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों