छोटे बच्चों पर बचपन से ही ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी है। हमें उनके हर एक व्यवहार पर खास ध्यान देना है। ऐसे में नौकरी करने वाले माता- पिता के लिए यह काफी ज्यादा मुशिक्ल हो जाता है। सभी को हर दिन कम से कम 5 से 6 घंटे अपने बच्चे के लिए निकालना ही चाहिए। कई बार सही से बच्चों पर ध्यान ना देने के कारण या तो वह जिद्दी हो जाते हैं या फिर गुस्सैल हो जाते हैं।
आपको अपने बच्चों पर बचपन से ही ध्यान देना चाहिए। कई बार बिजी शेड्यूल होने के कारण हम अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। कई बार बच्चे काफी ज्यादा गुस्सैल हो जाते है। ऐसा तभी होता है जब हम अपने बच्चों पर खास ध्यान नहीं देते हैं। अगर आपके बच्चे गुस्सैल हो गए हैं तो उन्हें डाटें ना बल्कि उन्हें समझाएं।
बच्चे का भरोसा जीतना इतना आसानी नहीं है। ऐसे में आपको उनके साथ रहना काफी ज्यादा जरूरी है। उनसे पूछे कि आखिर क्यों उन्हें बात- बात पर इतना गुस्सा आता है। क्योंकि कम उम्र में ज्यादा गुस्सा आना यह भी सही नहीं है। ऐसे में अगर वह आपसे अपनी बात साक्षा करते हैं तो उन्हें बताएं की कैसे वह आपका भरोसा जीत सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन तरीकों को अपनाकर बच्चे को फील करवाएं बेहद खास
बच्चे काफी ज्यादा नाजुक होते हैं। उन्हें भूलकर भी डाटना नहीं चाहिए। वह जल्दी अपनी बातों को आपके साथ शेयर नहीं करते हैं। आप उनसे बात करने के लिए पहले उनके करीब जाएं। उनके साथ समय बिताए, उसके बाद उन्हें समझाएं की गुस्सा करना या जिद करना उनके लिए सही नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः इन टिप्स को अपनाकर बच्चों को सिखाएं रिजेक्शन हैंडल करना
बच्चों में काफी ज्यादा एनर्जी होती हैं। ऐसे में उनकी एनर्जी को आप चाहे तो डाइवर्ट भी कर सकती है। आपके बच्चे का रुची जिस चीज में हैं उसे उसकी क्लास करवा दें। ताकि वह एक्स्ट्रा एक्टिविटी में बिजी हो जाएं। ऐसे में अगर आपका बच्चा जितना ज्यादा बिजी रहेगा वह उतना कम गुस्सा करेंगा।
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।