herzindagi
how to complain for wrong challan in hindi

अगर कट गया है गलत चालान तो इस तरह हट सकता है जुर्माना

अगर आपके वाहन का गलत चालान कट गया है तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे वह जुर्माना हटवा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 15:27 IST

अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता हैं तो ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है लेकिन कई बार लोगों के वाहन का गलत चालान भी कट जाता है जिसकी वजह से वाहन चालक को जुर्माना भरना पड़ता है। अगर आपके वाहन का गलत चालान हो गया है तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे गलत चालान हटवा सकती हैं और जुर्माना देने से बच सकती हैं।

ऐसे हटवा सकती हैं चालान

how to complain for wrong challan in india

आपको बता दें कि अगर आपका गलत चालान हो गया है तो आप ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर कॉल करके यह जानकारी दे सकती हैं कि आपका चालान गलत हुआ है। आप यह जानकारी ट्रैफिक कमिश्नर को दे सकती हैं। इसके अलावा आप ई मेल करके भी कर सकती हैं। ईमेल के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों के अनुसार ई मेल आईडी होती है।

इसके अलावा आप लिखित में भी इस चालान के लिए शिकायत दर्ज कर सकती हैं। इससे आपका गलत चालान हटा दिया जाता है पर ध्यान रहे की आपके पास चालान से संबंधित कोई प्रूफ भी होना चाहिए। आप सोशल मीडिया जैसे ट्विटर की मदद से भी गलत चालान के बारे में ट्रैफिक पुलिस को सूचना दे सकती हैं।

आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ एक फॉरमेट भी शेयर करती है जिसमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप गलत चालान के बारे में शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

आपको बता दें कि आप कोर्ट में भी गलत चालान के लिए केस कर सकती हैं। अगर कोर्ट में यह मान लिया जाता है कि चालान गलत वजह से भेजा गया है तो उसे रद्द कर दिया जाता है और आपको जुर्माना भी नहीं भरना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:नए ट्रैफिक नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक, लोगों ने शेयर किए Funny Memes

ध्यान रखें ये अहम बातें

आपको बता दें कि अगर ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन का चालान करती है तो आपको तुरंत चालान भरने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि अगर चालान सही होता है तो आपके पास चालान का भुगतान करने का ऑनलाइन ऑप्शन भी होता है। (आप आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर चालान भर सकती हैं।)

यह विडियो भी देखें

इसके साथ- साथ आपको यह भी बता दें कि ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन होने पर ऑटोमैटिक नंबरप्लेट रीड करके चालान जनरेट हो जाता है जिससे अपने आप ही चालान कट जाता है लेकिन अगर नंबरप्लेट ठिक से रीड नहीं होती है तो इसके कारण दूसरे व्यक्ति का चालान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:23 हजार का कटा चालान तो खुश हुआ यह व्‍यक्ति, कहा ‘अब हो जाएगी शादी’, जानें पूरा मामला

इस तरह से आप अपने वाहन का गलत चालान होने पर जुर्माना हटवा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।