आजकल हर कोई अपने फोन से सेल्फी लेता हुआ नजर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी लोग अपने खास मोमेंट को कैमरे में जो कैप्चर करना चाहता है। इसके लिए हर कोई अलग-अलग तरह से सेल्फी लेता है। किसी को सिंगल सेल्फी लेना पसंद होता है तो कई लोग ग्रुप के साथ सेल्फी लेते हैं। अब तो तीज त्योहार पर भी किसी कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती है। लोग अपने स्मार्टफोन से सेल्फी ले लेते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि स्मार्टफोन से आपकी परफेक्ट सेल्फी आए तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स को ध्यान में रखना होगा।
सेल्फी लेते वक्त नेचुरल लाइट का रखें ध्यान
जब भी हम फोटो लेते हैं तो वो आर्टिफिशियल लाइट से ज्यादा नेचुरल लाइट में अच्छी आती है। ये लाइट फोटो तो न केवल ब्राइटनेस व एक्सपोजर बनाती है बल्कि फोटो के टोन और मूड को भी सेट करती है। इससे पीछे का बैकग्राउंड भी अच्छा आता है और कोई भी रिफ्लेशन आपकी फोटो पर नहीं पड़ती। अगर आप इस ट्रिक्स को ट्राई करेंगी तो अच्छी सेल्फी ले पाएंगी।
सेल्फी स्टिक या स्टैंड का करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा होता है कि हाथ के बार-बार हिलने से हमारी सेल्फी खराब हो जाती है। इसके लिए आप इन टिप्स और ट्रिक्स को ट्राई कर सकती हैं, जिसके लिए आपको सेल्फी (फेमस सेल्फी स्पॉट) स्टिक या फिर स्टैंड की जरूरत पड़ेगी। इसपर आप अपना फोटो लगाएं और टाइमर सेट करके अच्छी सेल्फी क्लिक कर लें। आप चाहे तो इसी तरीके से पूरी फैमिली फोटो भी क्लिक कर सकती हैं। आजकल रिमोट वाले स्टैंड भी आने लगे हैं। जिनकी मदद से आप दूर से खड़े होकर भी अपनी सेल्फी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: World Photography Day 2023: जानें सेल्फी का इतिहास, इतने मिनट में ली गई थी पहली फोटो
सेल्फी लेते वक्त हैडरूम का रखें ध्यान
जब आप फोटो लेते हैं तो कई बार वो ऊपर से कट जाती है। इसका कारण होता है हैडरूम क्योंकि वो अगर कम होता है तो फोटो अच्छी नहीं आती है। ऐसे में आपको कम से कम 1 इंच का हैडरूम फोटो खींचते वक्त (फोटो लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान) छोड़ना चाहिए। इससे आपका फेस क्लियर लगता है साथ ही हर चीज परफेक्ट तरीके से कवर हो पाती है।
सेल्फी लेते वक्त रखें बैकग्राउंड का ध्यान
मिरर सेल्फी का ट्रेंड आजकल काफी चल रहा है, लेकिन आप इस तरीके की सेल्फी लेते वक्त इस बात को भूल जाते हैं कि पीछे का बैकग्राउंड कैसा है। अगर आपके बैकग्राउंड में सामान बिखरा पड़ा है तो वो भी आपकी फोटो में साफ नजर आएगा। जिससे आपकी तस्वीर बिगड़ जाएगी। ऐसे में आपको इसका ध्यान भी रखना होगा। ये टिप्स आपको हर जगह अप्लाई करनी है ताकि बैकग्राउंड अच्छा नजर आए।
इसे भी पढ़ें: ये हैं कुछ अनोखी जगह, जहा सेल्फ़ी क्लिक करना हो सकता है आपका सपना
इस बार फोटोग्राफी डे पर इन टिप्स की मदद से लें परफेक्ट सेल्फी। इनको ट्राई करके आप अपने फोन में अलग-अलग तरीके की तस्वीरें ले सकती हैं और परफेक्ट नजर आ सकती हैं। इन ट्रिक्स को ट्राई करके अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों