वर्ल्ड फोटोग्राफी डे हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। इसके लिए अलग-अलग जगह पर प्रोग्राम भी रखे जाते हैं और इस दिन को बेहद उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। फोटोग्राफी सिर्फ एक काम नहीं होता बल्कि एक कला होती है। इसको करने के लिए हमें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि अच्छी फोटो आपकी यादों को हमेशा के लिए यादगार बना दे। लेकिन क्या आप जानती हैं कि फोटोग्राफी डे क्यों मनाया जाता है और दुनिया की पहली सेल्फी किसने ली थी? अगर नहीं तो इसकी जानकारी हम आपके साथ शेयर करेंगे, ताकि आपको इस दिन की पूरी जानकारी रहे।
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का इतिहास
आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि फोटोग्राफी का भी कोई इतिहास हो सकता है और इसकी शुरुआत किसने की? इसके बारे में हम आपको बताते हैं। फोटोग्राफी की सबसे पहले शुरुआत 9 जनवरी 1839 को फ्रांस में हुई थी। फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने इसका आविष्कार किया था। इसके बाद वहां की सरकार ने 19 अगस्त 1839 में उसका पेटेंट हासिल किया। यही वो दिन था, जिसके बाद से हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है।
184 साल पहले ली गई थी पहली सेल्फी
मोबाइल और नई तकनीक के आने से आप हर रोज न जानें कितनी सेल्फी (दुनिया के बेस्ट सेल्फी स्पॉट) लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दुनिया की पहली सेल्फी 184 साल पहले ली गई थी। साल 1839 में अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने दुनिया की पहली सेल्फी क्लिक की थी। हालांकि उस समय किसी को नहीं पता था कि सेल्फी क्या होती है। इसलिए आज भी पहली सेल्फी की तस्वीर यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में संभालकर रखी गई है। इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं और पहली सेल्फी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये हैं कुछ अनोखी जगह, जहा सेल्फ़ी क्लिक करना हो सकता है आपका सपना
पहली सेल्फी लेने में लगा था इतना टाइम
साल 1839 में रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने फिलाडेल्फिया में अपने पिता की दुकान को फोटो में कैद करने के लिए एक कैमरा सेट किया। कैमरा लगाने के करीब 3 मिनट बाद एक पोर्ट्रेट तस्वीर (सेल्फी लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान) निकलकर आई। जिसे लोगों ने सेल्फी का नाम लिया। इस तरीके से पहली सेल्फी ली गई। लेकिन अब लोगों को सेल्फी लेने में बिल्कुल समय नहीं लगता है। लोग 3 मिनट में एक साथ कई सारी तस्वीरें ले लेते हैं।
फोटोग्राफी डे का ये है महत्व
फोटोग्राफी डे किसी की याद में नहीं मनाया जाता। बल्कि ये एक कला को आगे बढ़ाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर जगह पर अलग-अलग प्रोग्राम किए जाते हैं। इसमें अलग-अलग फोटोग्राफर के द्वारा खींची गई तस्वीरों को दिखाया जाता है ताकि वो इससे प्रोत्साहित हो और अपनी कला को और ज्यादा खूबसूरती से दुनिया के सामने दिखा सके।
इसे भी पढ़ें: World Photography Day 2021: आप भी इन 5 ट्रिक्स से अपनी सेल्फी को खूबसूरत बनाएं
आजकल सेल्फी लेने में लोगों को ज्यादा समय नहीं लगता है। जिसे देखो वो अपने फोन की मदद से कम समय में अच्छी सेल्फी ले लेता है। अगर आप भी फोटोग्राफी करना पसंद करती हैं तो इस दिन को आप भी सेलिब्रेट कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों