बेसिन या फर्श ही नहीं, नींबू के छिलकों से साफ कर सकते हैं अपने घर का टॉयलेट भी.. बिना खर्च मिनटों में हो जाएगा काम

नींबू से रस निचोड़ने के बाद, अक्सर हम उसके छिलकों को फेंक देते हैं। हालांकि आप इससे अपने घर की टॉयलेट की सफाई कर सकते हैं। यह एक आसान, सस्ता और असरदार तरीका है, जो टॉयलेट को चकाचक और ताजगी भरा बनाए रखने में मददगार होता है।
Toilet Cleaning secret tips

टॉयलेट की क्लीनिंग करने का मन हो और अचानक घर में क्लीनर ही खत्म हो जाए, तो लोग इसे साफ करने को इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि कुछ लोगों को टॉयलेट की सफाई करना किसी मुसिबत से कम नहीं लगता है। जल्दी-जल्दी इस काम को निपटाने के लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करते हैं। हालांकि, इससे भी डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है।

हालांकि, किचन में मिलने वाली एक बेहद आम चीज आपकी टॉयलेट को चकाचक बना सकती है और वह है- नींबू का छिलका। कई लोग नींबू के छिलके से बेसिन, टाइल्स और फर्श तो साफ कर लेते हैं, लेकिन टॉयलेट की सफाई में इसका इस्तेमाल नहीं करते है। आपको बता दें कि टॉयलेट क्लीनिंग में भी इसके छिलके कमाल कर सकते हैं। नींबू के छिलकों में मौजूद नैचुरल एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण गंदगी, बदबू और जिद्दी दागों को हटाने में बेहद असरदार होते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें केमिकल्स नहीं होते हैं और ये आपकी सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। चलिए, इसी के साथ नींबू के छिलके से टॉयलेट साफ करने की टिप्स के बारे मं जान लेते हैं।

नींबू के छिलकों से टॉयलेट क्लीनर बनाने की सामग्री

  • 2–3 नींबू के छिलके
  • 1 कप सिरका (गहरी सफाई के लिए)
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक स्प्रे बॉटल या कटोरी

नींबू के छिलकों से करें टॉयलेट की सफाई?

how to use lemon peel in cleaning

  • नींबू के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • उन्हें एक कटोरी में रखें और ऊपर से थोड़ा बेकिंग सोडा डालें।
  • चाहें तो थोड़ा सफेद सिरका भी मिला सकते हैं जिससे सफाई और सुगंध दोनों बेहतर हो जाएं।
  • अब इस मिश्रण को टॉयलेट सीट, किनारों और बेस पर लगाएं।
  • 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद किसी ब्रश से स्क्रब करें और पानी से फ्लश कर दें।

इसे भी पढ़ें-क्लीनर या एसिड नहीं.. इस एक सस्ती चीज से मैली टॉयलेट सीट को बनाएं चमकदार

नींबू के छिलकों को और कहां-कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?

  • वॉशबेसिन: नींबू के छिलके से हल्के हाथों से रगड़ने पर जमी गंदगी और दाग आसानी से हट जाते हैं।
  • फर्श पर टाइल्स के जॉइंट्स: इन हिस्सों पर जमा काली परत भी नींबू के छिलकों से साफ हो जाती है।
  • डस्टबिन के आसपास: बदबू और बैक्टीरिया हटाने के लिए भी यह बेहतरीन तरीका है।

इसे भी पढ़ें-बिना मेहनत के मिनटों में साफ कर सकती हैं कमोड, बस फ्लश टैंक में डालें यह 1 चीज

क्यों कारगर हैं नींबू के छिलके?

lemon peel uses

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नींबू के छिलकों में प्राकृतिक तेल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो टॉयलेट में जमी गंदगी, बदबू और बैक्टीरिया को खत्म करने में बेहद प्रभावी होते हैं। साथ ही यह टॉयलेट को एक ताजगी भरी महक भी देता है।

इसे भी पढ़ें-टॉयलेट के जिद्दी दाग हटाने का मिल गया नायाब तरीका, लहसुन से पाएं चमकदार सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP