herzindagi
how to clean wooden temple with baking soda

इस 1 चीज से लकड़ी का मंदिर हो जाएगा एकदम साफ, फॉलो करें ये टिप्स

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से लकड़ी के मंदिर को एकदम नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
Updated:- 2022-09-15, 18:52 IST

त्योहारों का मौसम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। त्योहारों के मौसम में लगभग हर कोई कुछ दिन पहले से ही घर की साफ-सफाई में लग जाते हैं। ऐसे में घर की साफ-सफाई के साथ-साथ भगवान के मंदिर की सफाई करना भी बहुत ज़रूरी है।

कहा जाता है कि त्योहारों में घर के साथ मंदिर साफ-सुधरा होता है तो भगवान भी निवास करते हैं।

इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से लकड़ी के मंदिर की सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

know how to clean wooden temple

लकड़ी के मंदिर की सफाई करना बहुत आसान काम है लेकिन सफाई से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सबसे पहले आप मंदिर से भगवान की मूर्ति और तस्वीर को हटा दें। अब मंदिर को किसी अन्य स्थान पर निकाल लें।

इसे भी पढ़ें:मिट्टी से बनी मूर्तियों को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

गुलाल या चंदन का दाग निकालें

clean wooden temple with baking soda

पूजा-पाठ करते समय लकड़ी के मंदिर पर किसी न किसी जगह गुलाल या फिर चंदन के दाग लग ही जाते हैं। कई बार ये दाग आसानी से निकलते नहीं है। ऐसे में दाग को निकालने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स-

  • सबसे पहले 2 कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या फिर कॉटन से रगड़कर साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद मंदिर को कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

तेल के दाग को साफ करें

tips to clean wooden temple

मंदिर में हर रोज दीप जलाता है जिसकी वजह से कई बार मंदिर में तेल के दाग भी लग जाते हैं। कई बार दीप की धुएं की वजह से मंदिर में काले-काले निशान भी पड़ जाते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स-

यह विडियो भी देखें

  • इसके लिए 2 कप पानी में 1-2 चम्मच सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को उन स्थानों पर छिड़काव करें जहां तेल के दाग लगे हैं।(ऐसे करें मिनटों में घर की सफाई)
  • इसके बाद कॉटन या क्लीनिंग ब्रश से हल्के हाथ से साफ करके कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

इसे भी पढ़ें:घर में रखी पीतल की मूर्तियों को इन टिप्स से करें साफ़

बेकिंग सोडा और नींबू का रस करें इस्तेमाल

  • जी हां, बेकिंग सोडा और नींबू के रस से आप मंदिर पर मौजूद किसी भी दाग और धब्बों को कुछ ही देर से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले 2 कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण में नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स करके स्प्रे बोतल में भर लें।
  • अब मंदिर के सभी हिस्सों पर अच्छे से छिड़काव करके कपड़े से साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@amazon)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।