herzindagi
image

आपके फोन के सफेद चार्जर की वायर भी हो गई है गंदी, तो घर पर पड़ी इस चीज से करें फटाफट साफ

आजकल लगभग सारे फोन के साथ सफेद चार्जर ही मिलते हैं, जिसकी वायर बहुत जल्दी गंदी हो जाती है। अगर आपके फोन के चार्जर की वायर भी हर दूसरे सप्ताह में गंदी नजर आती है तो इसे साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं..
Editorial
Updated:- 2025-01-10, 22:22 IST

अगर आपके फोन के सफेद चार्जर की वायर गंदी हो गई है और आप इसे नई जैसी चमकदार बनाना चाहते हैं, तो घर पर ही नींबू का इस्तेमाल करके इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। यह बेहद आसान, असरदार और किफायती तरीका हो सकता है। नींबू जैसे साधारण घरेलू चीज आसानी से घर में मिल जाते हैं। इसका उपयोग करके आप अपने चार्जर की चिपचिपा और गंदी वायर को बिल्कुल साफ और चमकदार बना सकते हैं। इसके बाद, आपको अपने फोन की गंदी वायर को छिपाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए अब, बिना देर किए नींबू से चार्जर साफ करने के कुछ टिप्स बताते हैं।

सफेद चार्जर के वायर को नींबू से साफ करने का तरीका

how to use lemon juice

नींबू का रस निकालें

सबसे पहले एक नींबू दो भागों में काट लें। फिर, आधे हिस्से नींबू को निचोड़कर एक बाउल में उसका रस निकाल लें। अगर वायर ज्यादा गंदी है, तो नींबू के रस में एक चुटकी बेकिंग सोडा को मिला सकते हैं। इससे जिद्दी दाग जल्द निकल सकते हैं और आपकी वायर चकाचक हो सकती है।

स्पंज या मुलायम कपड़े पर रस लगाएं

एक स्पंज या साफ मुलायम कपड़ा लें। इसको नींबू के रस में भिगोएं। फिर, इस स्पंज की मदद से वायर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सही तरीका जान लेना बेहद जरूरी है।

वायर पर ऐसे करें अप्लाई 

how to clean white charger

सफेद वायर पर लगी गंदगी पर अब उस स्पंज या कपड़े की मदद से हल्के हाथों से पोंछें। जहां दाग ज्यादा हो, वहां कपड़े से थोड़ी देर तक रगड़ें, ताकि इसके दाग अच्छी तरह से छूट जाएं।  इसकी गंदगी हटने के बाद, एक अलग कपड़े को हल्के गर्म पानी में डुबोकर वायर को दोबारा पोंछें ताकि नींबू का दाग यहां से हट जाए।

इसे भी पढ़ें- आप भी तो नहीं कर रहीं नकली iPhone चार्जर का इस्तेमाल, ऐसे करें असली की पहचान...बड़े नुकसान से जाएंगी बच

वायर को ऐसे सुखाएं

फोन के सफेद चार्जर की वायर को साफ करने के बाद इसे अच्छी तरह से सुखाना भी बेहद जरूरी है। वायर को पूरी तरह सूखने के लिए इसे खुली जगह पर रख दें। इसे इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित करें कि इसमें कोई नमी न हो।

इसे भी पढ़ें- Mobile Data Cable: क्यों हो रहे हैं परेशान, इन ट्रिक की मदद से साफ करें डाटा केबल पर लगा तेल का दाग

वायर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

phone charger

  • सफाई कभी बिजली के सॉकेट में लगाकर न करें। क्लीन करते समय चार्जर को बिजली के सॉकेट से अनप्लग कर लें।
  • चार्जर वायर पर ज्यादा पानी या नमी न लगाएं। इससे वायर खराब हो सकती है।
  • सफाई के बाद वायर को पूरी तरह सुखाने के बाद ही उपयोग करें। 

इसे भी पढ़ें- जानिए Type C चार्जर कितना आपके फोन के लिए है सेफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।