Cleaning Tips: फोन का सफेद रंग का चार्जर हो गया है गंदा तो ऐसे करें साफ

Mobile Charger Cleaning: मोबाइल का सफेद रंग का चार्जर  अक्सर गंदा हो जाता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप मोबाइल चार्जर को कैसे साफ कर सकते हैं।

white mobile charger cleaning

Mobile Charger Cleaning: मार्केट से खरीदा हुआ सामान शुरुआत में बिल्कुल साफ दिखता है, लेकिन एक समय के बाद गंदा होने लग जाता है। अब आप फोन के चार्जर को ही देख लिजिए। मोबाइल के सफेद चार्ज पर लगे गंदे निशानों को आप घर पर लिक्विड क्लीनर बना कर साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

फोन के चार्जर को कैसे करें साफ? (How to Clean Mobile Charger)

How to Clean Mobile Charger

फोन के चार्जर को आप अभी भी पानी में ना डालें। साथ ही जरूरत से ज्यादा गीले कपड़े से भी चार्जर को साफ ना करें। कोशिश करें कि आप चार्जर की पिन को साफ ना करें, क्योंकि सफाई करते वक्त ज्यादा जोर की पिन दबने से आपके चार्जर की पिन खराब हो सकती है।

फोन के चार्जर को कपड़े से कैसे साफ करें? (Easy Way to Clean Mobile Charger)

फोन के चार्जर पर लगे गंदे निशानों को साफ करने के लिए आपको सुखना कपड़ा लेना है। अब कपड़े के एक हिस्से में 4-5 बूंद पानी के डालें। अब बेकिंग सोडा को कपड़े पर डालें और उससे चार्जर और वायर को साफ करें।

फोन के चार्जर को स्प्रे से करें साफ? (White Charger Cleaning Hacks)

फोन के चार्जर को आप घर पर स्प्रे बनाकर भी साफ कर सकते हैं। स्प्रे बनाने के लिए 1 कप पानी लें और उसमें आधा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डाल दें। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में डालें और चार्जर पर स्प्रे कर दें। इस ट्रिक से चार्जर पर लगे जिद्दी निशान आसानी से साफ हो जाते हैं।

White Charger Cleaning Hacks

चार्जर को साफ रखने की ट्रिक

  • चार्जर को लंबे समय तक साफ रखने के लिए जरूरी है कि आप उसे कलर करके रखें। चार्जर पर चढ़ी पॉलीथिन को उतारने से बचें।
  • चार्जर व्हाइट कलर का होता है। ऐसे में आप उसे खुले घर में ना रखें।
  • इसके अलावा कोशिश करें कि आप व्हाइट की जगह ब्लैक चार्जर को खरीदें। (मोबाइल चार्जर को कैसे करें क्लीन)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP