बच्चों ने कलर से दीवार को कर दिया है गंदा तो सफाई के लिए आजमाएं ये तरीके

अगर आपके भी बच्चे पेंसिल्स, मार्कर से दीवारों को गंदा कर रहे हैं तो जान लें इसे साफ करने का आसान तरीका। 

how to clean walls stained
how to clean walls stained

बच्चों के लिए कभी-कभी घर के दीवारें भी उनके कैनवास बन जाती हैं। खासकर कलर पेंसिल्स, मार्कर या क्रेयॉन्स से दीवारों पर रंगों की छाप लगना आम है। हालांकि बच्चों की क्रिएटिविटी के कारण दीवारों की बैंड बज जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप दीवार पर लगे दाग को मिनटों में साफ कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जो जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकता है। एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दीवार पर लगे दागों पर लगाएं और हल्के हाथों से साफ़ करें। दाग धीरे-धीरे मिटने लगेंगे।

सफेद सिरका का इस्तेमाल

clean washable paint

सफेद सिरका दागों को हटाने के लिए एक बेहतरीन क्लीनर साबित हो सकता है। स्पंज या मुलायम कपड़े को सफेद सिरका में भिगोएं और दीवार पर लगे दागों को साफ करें। सिरका क्रेयॉन्स के रंगों को निकालने में मदद करता है। इससे आपका दीवार भी चमकने लगेगा। अगर आप अपने दीवार को चमकाना चाहती हैं तोापको सफेद सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Parenting Tips: इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर

टूथपेस्ट का उपयोग

टूथपेस्ट न केवल दांतों की सफाई के लिए उपयोगी है, बल्कि यह दीवारों पर लगे दागों को भी हटा सकता है। नॉन-जेल टूथपेस्ट लें और उसे दागों पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें। फिर उसे गीले कपड़े से साफ करें। दाग धीरे-धीरे मिट जाएगा। ऐसे में आपको टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके अपने घर के गंदे दीवारों को चमका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा बिगड़ तो नहीं रहा? इन 5 संकेतों से लगाएं पता

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP