How To Remove Bathroom Stubborn Yellow Stain: बाथरूम के पीले और जिद्दी दागों को हटाना सबसे मुश्किल कामों में से एक है। कई बार ऐसा होता है घंटों रगड़ने और साफ करने के बाद भी बाथरूम में चमक नहीं आती है। यहां तक कि इसके लिए कुछ लोग मार्केट से क्लीनिंग प्रोडक्ट भी खरीदकर लाते हैं, लेकिन फिर भी यह पूरी तरह से दागों को हटाने में कारगर नहीं होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हाल होता है, तो आप बाथरूम साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे एक या दो नहीं बल्कि कई तरीके हम बताएंगे, जिसे आजमाकर आप अपने बाथरुम को चकाचक बना सकते हैं।
एसिड को कितने तरीके से इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं बाथरूम?
एसिड और बोरेक्स का मिश्रण
बाथरूम में लगे जिद्दी पीले दाग को हटाने के लिए आप एसिड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके साथ बोरेक्स पाउडर को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर सकते हैं। फिर, इसे बाथरूम के पीले दाग पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें। यह बाथरूम में जगह जगह पर लगा पीला दाग साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा और एसिड
बाथरूम में लगा पीला और जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा और एसिड के मिश्रण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को पीले दाग पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर, साफ पानी से इसे अच्छी तरह धो लें।
इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप
एसिड और सोडियम बाइकार्बोनेट का मिश्रण
एसिड और सोडियम बाइकार्बोनेट का मिश्रण बनाकर भी आप बाथरुम के पीले दाग को हटा सकते हैं। इसे पीले दाग पर लगाकर आपको 10-15 मिनट के लिए छोड़ देना है। फिर इसे साफ पानी से धोकर क्लीन कर लें।
इसे भी पढ़ें-न रगड़ना-घिसना, न घंटों मेहनत बस एक बार आजमाएं ये टिप्स, बिल्कुल शीशे जैसी चमक जाएंगी Bathroom Tiles
एसिड का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- एसिड का उपयोग करते समय दस्ताने पहनें, ताकि आपकी स्किन को कोई नुकसान न हो।
- एसिड को आंखों से दूर रखें। इसके लिए आप चाहें तो चश्मे पहन कर सफाई कर सकते हैं।
- एसिड को बाथरूम की सतहों पर लगाने से पहले एक छोटे से हिस्से पर डालकर परीक्षण अवश्य करें।
- एसिड का उपयोग करते समय बच्चों और पालतू जानवरों को दूर रखें।
इसे भी पढ़ें-Toothpaste को 4 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बाथरुम का बेसिन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों