How to clean dirty bathroom tap: बाथरूम को चाहे जितनी भी मेहनत से साफ किया जाए, वहां लगे पुराने नलों पर जमे काले और जिद्दी दाग अक्सर सिरदर्द बने रहते हैं। कई बार तो लोग इन दागों को साफ करने के लिए ब्रश और केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, मगर नतीजा उल्टा होता है , दाग हटने के बजाय और वह और काले पड़ जाते हैं। दरअसल, इन निशानों को हटाना आसान काम नहीं है और यही वजह है कि लोग परेशान हो जाते हैं।
अक्सर हम सोचते हैं कि इन दागों को हटाने के लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की ज़रूरत होगी, लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। बाजार में एक ऐसी सस्ती और असरदार चीज मौजूद है, जो नलों की गंदगी को मिनटों में साफ कर सकती है। ये चीज आपको किसी भी जनरल स्टोर या किराना दुकान पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी और इसकी कीमत भी मात्र 10 रुपये है।
बाथरूम के नलों को साफ करने का आसान नुस्खा
आप केवल 10 रुपये के बेकिंग सोडा से बाथरूम के सारे नलों को नया जैसा चमका सकती हैं। चलिए हम आपको यह आसान क्लीनिंग हैक के बारे में बताती हूं-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच सिरका
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

विधि
एक बाउल लें, उसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू का रस डालें। इस मिश्रण को नलों पर लगाएं, 1 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर स्क्रब से नलों को रगड़ कर साफ कर दें। बाद में साफ पानी से नलों को धो लें। आप पाएंगी कि नलों में नई जैसी चमक आ गई। आप इस हैक को 15 दिनों में एक बार जरूर ट्राई करके देखें। ऐसा करने से आपके बाथरूम के सभी नल अच्छे से साफ हो जाएंगे और आपको इस हैक के लिए केवल 10 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे। आप चाहें तो इस मिश्रण में थोड़ा सा नमक भी मिला सकती हैं। इससे नलों को स्क्रब करना आसान हो जाएगा और नल अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे। वैसे आप स्क्रब करने के लिए पुराने टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-अपने बाथरूम में इन 4 चीजों को करें रोज साफ, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर
नोट- इस बात का ध्यान रखें कि अगर नल बहुत ही गंदे हैं और केवल इस मिश्रण को लगाने से साफ नहीं होते हैं, तो आपको एक बार नल को स्क्रब करें। ऐसा करने से वह अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।
ऊपर बताया गया नुस्खा आपको पसंद आए, तो आपको इसे जरूर ट्राई करके देखना चाहिए और इसी तरह के नए हैक जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों