हम और आप रोजाना शर्ट या कपड़े गंदे होने पर बदलते रहते हैं। एक साल या दो साल के बाद जूते भी बदल देते हैं। लेकिन एक ऐसी चीज है जिसे बहुत कम लोग ही बदलते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मार्टवॉच के बारे में।
स्मार्ट घड़ी एक ऐसी फैशनेबल वस्तु है जिसे हर ड्रेस के साथ या हर जगह पहनते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ रात में ही स्मार्टवॉच को निकालते हैं। लेकिन समय पर साफ नहीं करने की वजह से स्मार्ट वॉच का व्हाइट स्ट्रैप बेहद ही गंदा नज़र आता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके स्मार्ट वॉच के व्हाइट स्ट्रैप को आप एकदम क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर स्मार्ट वॉच का व्हाइट स्ट्रैप यानि सफ़ेद बेल्ट पीला हो गया है या फिर कुछ अधिक गंदा हो गया हो तो उसे एकदम क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से चंद मिनटों में व्हाइट स्ट्रैप क्लीन हो जाएगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में व्हाइट स्ट्रैप को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद पुराने ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
सेविंग क्रीम कर करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में सेविंग क्रीम है तो उकसी मदद से भी आप व्हाइट स्ट्रैप यानि सफ़ेद बेल्ट को क्लीन कर सकते हैं। बेल्ट पर मौजूद पीले निशान या पसीने के दाग को आसानी से निकालने के लिए सेविंग क्रीम एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले स्मार्ट वॉच से स्ट्रैप यानि बेल्ट को अलग कर लें।
- अब इस बेल्ट पर सेविंग क्रीम को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर बाद सॉफ्ट ब्रश या स्क्रब से साफ कर लें।
- सेविंग क्रीम से साफ करने के बाद पानी से धो लें।
गर्म पानी और साबुन का करें उपयोग
स्मार्ट वॉच के व्हाइट स्ट्रैप को साफ करने के लिए साबुन भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। गर्म पानी और साबुन का मिश्रण बेल्ट पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले एक कप पानी में साबुन के टुकड़े को डालकर घोल तैयार कर लें।
- अब इस घोल में स्ट्रैप को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 5 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
नोट: इन टिप्स की मदद से सिर्फ व्हाइट स्ट्रैप ही नहीं बल्कि ब्लैक, रेड, ग्रीन, येलो आदि किसी भी रंग के स्ट्रैप को साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pcmag,freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।