प्लास्टिक की कुर्सियों पर जम गया है जिद्दी मैल, इन 2 हैक्स से चुटकियों में करें साफ

Greasy Plastic Chair: प्लास्टिक की कुर्सियों को अगर लंबे वक्त तक साफ ना किया जाए, तो उन पर मैल जमने लगता है। अगर आपकी कुर्सी भी काली पड़ने लगी है, तो उसे आप 2 आसान हैक्स की मदद से आराम से साफ कर सकते हैं। आइए जानें प्लास्टिक की कुर्सी कैसे साफ करें?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-28, 15:08 IST
How To Clean Plastic Chair

How To Clean Plastic Chair: प्लास्टिक की सस्ती और टिकाऊ कुर्सियां काफी काम आती हैं। लकड़ी की कुर्सी के मुकाबले इनका रखरखाव भी काफी आसान होता है। इसका इस्तेमाल आप छत या बालकनी में बैठने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा, हल्के वजन के चलते घर के किसी भी हिस्से में इसे उठाकर ले जाना भी काफी आसान होता है। वक्त काफी बदल चुका है, लेकिन आज भी हर घर में प्लास्टिक की ये कुर्सियां जरूर होती हैं। नया साल आ चुका है, ऐसे में बहुत से लोग घर की सफाई करने में लगे हैं।

अगर आप भी अपने घर की सफाई कर रहे हैं, तो आपको प्लास्टिक की इन कुर्सियों को नहीं भूलना चाहिए। प्लास्टिक की कुर्सी बहुत जल्दी गंदी हो जाती है। अगर एक बार इस पर मैल बैठ जाए, तो वो हटता ही नहीं है। वहीं, अगर कुर्सी सफेद हो, तो वोऔर भी भद्दी दिखने लगती है। अगर आप भी कुर्सी को फिर से नई जैसी चमक देना चाहते हैं, तो आपको हमारे बताए 2 क्लीनिंग हैक्स को जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से साफ हो सकता है।

बेकिंग पाउडर से करें सफाई

Clean with baking powder

सामग्री

  • बेकिंग पाउडर
  • विनेगर
  • गरम पानी
  • डिटर्जेंट पाउडर

कुर्सी साफ कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी गरम कर लें। इस पानी में 3 बड़े चम्मच बेकिंग पाउडर मिलाएं।
  • पानी में 3 बड़े चम्मच विनेगर और डिटर्जेंट भी मिला लें। सभी चीजों को मिलाकर अच्छा सा घोल तैयार करें।
  • हाथों में ग्लव्स पहनकर सावधानी से इस घोल को स्क्रबर की मदद से कुर्सी पर लगाकर अच्छे से घिसें।
  • 10 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें और बाद में ऊपर से गरम पानी डालकर कुर्सी को धो लें। सभी दाग आसानी से निकल जाएंगे।

नींबू से दाग होंगे साफ

Lemon will clear stains

सामग्री

सफाई कैसे करें

How to clean

  • सबसे पहले गरम पानी से कुर्सी को भिगो लें। इसके बाद एक कटोरी में गरम पानी लें।
  • इसमें नींबू का रस, डिटर्जेंट पाउडर और बेकिंग सोडा मिला लें।
  • इस घोल की मदद से कुर्सी को अच्छे से रगड़ें। 10 मिनट तक इसे स्क्रबर की मदद से घिसें।
  • पानी की मदद से इसे धोने पर आपकी कुर्सी का कालापन और गंदे दाग साफ हो जाएंगे।

यह भी देखें- प्लास्टिक की चेयर को लंबे समय तक एकदम नया जैसा रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP