herzindagi
Is baking soda good for skin pics

Baking Soda For Skin: चेहरे पर बेकिंग पाउडर लगाने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान

बेकिंग सोडा चेहरे पर लगा रही हैं, तो आपको इसे लगाने से पहले इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-02-01, 20:38 IST

त्‍वचा को एक्सफोलिएट करना स्किन क्लीनिंग प्रॉसेस का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है। आपको चेरहे की त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए बाजार में ढेरों स्क्रब मिल जाएंगे। लेकिन यह केमिकल बेस्ड होते हैं, इनका लाभ भी स्‍थाई नहीं होता है और इनसे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। मगर त्‍वचा पर आप यदि कोई प्राकृतिक चीज का इस्‍तेमाल करती हैं और चेहरे की त्‍वचा को एक्सफोलिएट करती हैं, तब नुकसान पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाती है लेकिन खत्‍म नहीं होती हैं। 

चेहरे की त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप दूध, दही, बेसन, कॉफी आदि बहुत सारी सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इनके अलावा बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकती हैं, मगर चेहरे की त्‍वचा पर इसका प्रयोग करना कितना लाभकारी हो सकता है या फिर नुकसानदायक हो सकता है, इस बारे में जानकारी लेने के लिए हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। 

पूनम जी कहती हैं, 'बेकिंग सोडा में केवल सोडियम बाइकार्बोनेट होता है। यह त्‍वचा का लिए एक अच्‍छा एक्‍सफोलिएट होता है। मगर आप इसे डायरेक्ट त्‍वचा पर लगाती हैं, तो इसके नुकसान भी आपको झेलने पड़ सकते हैं।' पूनम जी बताती हैं कि बेकिंग सोडा से त्‍वचा को क्‍या नुकसान पहुंच सकते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें-Oily Skin Treatment At Home: चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल की चिकनाहट को कम करने का तरीका जानें

baking soda good for skin

स्किन ड्राई हो सकती है 

यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के बाद यह और भी ज्यादा ड्राई हो सकती है। आपकी त्‍वचा पर व्हाइट पैच भी आ सकता है और स्किन फ्लेक्स की प्रॉब्लम भी हो सकती है। अगर आप ड्राई स्किन पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आपको एलोवेरा जेल में आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे को 2 मिनट स्क्रब करना चाहिए। त्‍वचा पर बेकिंग सोडा को लगा हुआ न छोड़ें। इसे और भी त्‍वचा संबंधित दिक्कतों का आपको सामना करना पड़ सकता है। 

यह विडियो भी देखें

स्किन रैशेज हो सकते हैं 

आपकी त्‍वचा यदि सेंसिटिव है तो आपको बेकिंग सोडा का प्रयोग चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको लाल रंग के चक्‍कतें या फिर रैशेज हो सकते हैं, इसमें आपको जलन और खुजली की समस्या भी हो सकती है। आमतौर पर भी आपको त्‍वचा को रैशेज से बचाने के लिए बेकिंग सोडा में गुलाबजल मिलाकर फिर स्‍क्रब करना चाहिए। इससे आपकी त्‍वचा में सॉफ्टनेस और सूदनेस दोनों बनी रहती है। अगर आपको पहले से स्किन में रैशेज हो रहे हैं, तो इस स्थिति में भी आपको बेकिंग सोडा का प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। 

स्किन बर्न हो सकती है 

वैसे तो बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और यह त्‍वचा पर मुंहासों और इंफेक्‍शन की संभावना को भी कम करता है। मगर यह घटक त्‍वचा में जलन, स्किन बर्न और इंफ्लेमेशन का कारण बन सकता है। इसलिए आपको त्‍वचा पर बेकिंग सोडा लगाने से पहले दूध से त्‍वचा की टोनिंग करनी चाहिए और फिर आप नारियल के तेल में बेकिंग सोडा मिक्स करके चेहरे को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता स्क्रब कर सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके चेहरे पर यदि मुंहासे हैं, तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल 1 मग पानी में चुटकी भर मिलाकर यूज करना चाहिए और इस पानी से चेहरे को वॉश कर लेना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें-Black Chin Treatment: चिन पर कालापन होने के कारण और घरेलू उपाय जानें

baking soda uses for skin

ओपन पोर्स की समस्या 

बेकिंग सोडा बारीक जरूर होता है, मगर इससे आपके चेहरे के पोर्स ओपन हो सकते हैं। इसलिए 2 मिनट से ज्यादा आपको इससे त्‍वचा को स्क्रब नहीं करना चाहिए और बहुत ही आहिस्‍ता-आहिस्‍ता इसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

खुजली की समस्या 

बेकिंग सोडा चेहरे पर लगाते ही यदि आपकी त्‍वचा में झनझनाहट के साथ खुजली हो या फिर आपको जलन महसूस हो, तो आपको इसे तुरंत ही रिमूव कर देना चाहिए क्योंकि यह आपकी त्‍वचा पर सूट नहीं करेगा। 

अगर आपको शहनाज हुसैन के बताए गए सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जिंदगी को फॉलो करें।

 

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी  जरूर कर लेना चाहिए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।