वॉशरूम में मौजूद ये एक चीज साफ कर सकते हैं आपके पुराने सिक्के, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

कई लोगों को सिक्के जमा करने का शौक होता है। पर, सिक्के एक समय के बाद काले पड़ जाते हैं। इसलिए समय-समय पर उसकी साफ-सफाई करना बेहद जरूरी है। 

how to clean old coins with toothpaste at home

Cleaning Hacks: अक्सर लोगों को सिक्कों के कलेक्शन रखने का शौक होता है। कई बच्चे भी गुल्लक में सिक्के जमा करने के शौकीन होते हैं। लेकिन, काफी दिनों तक इसे रखने से उसमें जंग या किसी धूल कण के दाग बन जाते हैं, जिससे सिक्के काले दिखने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इसकी समय-समय पर साफ करते रहेंगे। दरअसल, सिक्के धातु के बने होते हैं और इसपर गंदगी जम जाने से इसकी रंग बदल जाती है। हालांकि, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसी के साथ हम आपको सिक्के की सफाई के टिप्स बताने वाले हैं। असल में, पुराने सिक्कों को घर पर साफ करने के कई तरीके हैं। पर, आज हम आपको वॉशरूम में मौजूद रहने वाली एक खास चीज से सिक्के की सफाई का तरीका बताने वाले हैं।

बाथरूम में मौजूद ये चीज करेंगे सिक्के की सफाई(How To Clean Old Coins With Toothpaste)

home remedies for cleaning

पुराने सिक्के काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में, अगर आप उन्हें साफ करना चाहती हैं, तो आप इसे टूथपेस्ट की मदद से उसकी सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक ग्लास में टूथपेस्ट डालकर पानी से भर देना है। फिर, इसे अच्छी तरह मिक्स कर देना है। इसके बाद, तैयार किए गए लिक्वीड में सिक्कों को डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ देना है। इस तरह 15 से 20 मिनट के बाद सिक्कों को ब्रश से रगड़कर इसे साफ करके साफ पानी से धो दें। आप देखेंगे कि यह बिलकुल नए की तरह चमकने लगेंगे।(लेदर बैग की सफाई कैसे करें)

नींबू की भी ले सकते हैं मदद(How To Clean Old Coins At Home)

Best cleaning hacks for copper coins

पुराने सिक्के को एकदम नए की तरह चमकाने के लिए आप टूथपेस्ट के अलावा नींबू की भी मदद ले सकते हैं। दरअसल, नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो धातुओं की सफाई के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। इसे यूज करने के लिए आपको आधा कप नींबू के रस में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालना है। फिर इस घोल में सारे पुराने सिक्कों को डाल देना है। कुछ समय बाद इन सिक्के को टूथब्रश की मदद से रगड़ें और सादे पानी से धो दें। ऐसा करने से आपके काले पड़े सिक्के यूं चुटकियों में साफ हो जाएंगे।(ग्राइंडर की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ें-टीवी की स्क्रीन पर लग गए हैं जिद्दी दाग,हटाने के लिए अपनाएं ये तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik, Jagran, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP