herzindagi
ideas to clean office bag oil stains

बाल्टी में मिलाएं बस 10 रुपये का ये पाउडर, ऑफिस बैग पर लगा जिद्दी तेल का दाग हो जाएगा गायब

Tips To Get Rid of Oil Stains From Bag: बैग पर लगा हुआ तेल का दाग बहुत गंदा नजर आता है। अक्सर देखा जाता है कि लोग बैग में खाना लेकर जाते हैं और सब्जी का जिद्दी दाग बैग पर जम जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-06, 12:02 IST

ऑफिस बैग पर लगा तेल का दाग आपको हर दिन शर्मिंदा करता होगा। क्योंकि यह आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है। लेकिन आप रोज-रोज तो बैग नहीं बदल सकते, इसलिए इस बैग को आप डेली ऑफिस लेकर जाते हैं। हो सकता है कि आपके पीठ -पीछे लोग आपका मजाक बनाते हो और आपको पता भी न हो।

लेकिन अब आपको तेल लगे हुए इस बैग से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से मात्र 10 मिनट में तेल का दाग गायब हो जाएगा। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करना होगा। 

इन टिप्स को करें फॉलो

how to remove oil stain from bag,

  • तेल के दाग को हटाने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी गर्म करना है।
  • इसके बाद आप गर्म पानी को तेल लगे हुए निशान पर डालें। 
  • ध्यान रखें कि अपना हाथ पानी से दूर रखें। (गंदे कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके)
  • अब आप 10 रुपये का बेकिंग सोडा का पाउच बैग पर डालें। 
  • 15 मिनट तक बैग को ऐसे ही छोड़ दें। 
  • इसके बाद नींबू की मदद से निशान को रगड़ें। 
  • इसके बाद आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप देखेंगे की बैग पर लगा तेल का दाग गायब हो गया होगा। 

इसे भी पढ़ें- सफेद कपड़े धोते समय पानी में मिलाएं बस ये एक चीज, चमकने लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

 

कंडीशनर और टैल्कम पाउडर का करें इस्तेमाल

Tips To Get Rid of Oil Stains From Ba

बाल धोने वाले कंडीशनर और टैल्कम पाउडर की मदद से आप बैग पर लगा तेल का दाग साफ कर सकते हैं। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बैग आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर छोड़ देना है। 
  • इसके बाद आप बैग को पानी में से निकालें और दाग वाले हिस्से पर नींबू की कुछ बुंदे डालें। 
  • 10 मिनट तक छोड़ने के बाद आप दाग वाले  निशान पर टैल्कम पाउडर छिड़कें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Easy Hacks: सफेद बनियान पीली पड़ गई है, तो इन 3 ट्रिक्स की मदद से चमकाएं

  • अब इसके ऊपर कंडीशनर डालें और हाथों से हल्के हाथ से निशान पर रगड़ें। 
  • 10 मिनट तक इसी तरह छोड़ने के बाद आप ब्रश की मदद से दाग वाले हिस्से को रगड़ें। 
  • ऐसा करने से आप देखेंगे कि दाग आसानी से साफ होने लगेगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।