Shaving Cream को 4 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें Mobile Back Cover

शेविंग क्रीम का इस्तेमाल मोबाइल पर लगे बैक कवर को साफ करने में भी किया जा सकता है, लेकिन क्या आपको पता है यह कैसे संभव है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। 
Shaving Cream Uses For cleaning
Shaving Cream Uses For cleaning

सीधा शेविंग क्रीम लगाकर साफ करें मोबाइल बैक कवर

shaving cream using and benefits

मोबाइल बैक कवर को साफ करने के लिए सबसे पहले इसपर लगे धूल को साफ करें। अब कवर पर शेविंग क्रीम की एक पतली परत लगाएं। इसके बाद, एक मुलायम कपड़े या स्पंज से कवर को हल्के हाथों से रगड़ें। फिर साफ पानी से कवर को अच्छी तरह धो लें और सूखे मुलायम कपड़े से पोंछकर कवर को सुखा लें।

शेविंग क्रीम और पानी का घोल

मोबाइल बैक कवर पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों को रिमूव करने के लिए आप शेविंग क्रीम और पानी के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में एक कप पानी और और उसमें एक चम्मच जितना शेविंग क्रीम डालें। इसे चम्मच या स्टिक की मदद से अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्पंज की मदद से मोबाइल कवर पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। फिर गिले कपड़े से पोंछ दें और किसी सूखे कपड़े से पोछ कर इसे सुखा लें।

शेविंग क्रीम और बेकिंग सोडा

shaving cream using

शेविंग क्रीम और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाकर भी आप अपने मोबाइल कवर को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच शेविंग क्रीम के साथ एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर डालकर इसमें दो चम्मच पानी मिलाएं। फिर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस मिश्रण को अपने मोबाइल के बैक कवर पर लगाएं और स्पंज की मदद से हल्का रगड़ें। अंत में सॉफ्ट और ड्राई कपड़े से पोछ कर इसे सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-इन 3 चीजों की मदद से अपने फोन कवर को बनाएं स्टाइलिश

शेविंग क्रीम और विनेगर

मोबाइल बैक कवर को साफ करने के लिए आप शेविंग क्रीम और विनेगर की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक मिश्रण तैयार कर लेना है। एक कटोरी में एक चम्मच शेविंग क्रीम लेकर उसमें दो से तीन चम्मच विनेगर मिलाएं और फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को मोबाइल बैक कवर पर दाग वाले एरिया में लगाएं और स्पंज की मदद से रगड़ें। अंत में, इसे साफ कपड़े से पोछ दें, ताकि नमी खत्म हो जाए।

इसे भी पढ़ें-फोन के कवर में लग गए हैं हल्दी के दाग, तो इस तरीके से करें सफाई

शेविंग क्रीम और नींबू का रस

mobile back cover cleaning tips

एक चम्मच शेविंग क्रीम और आधा नींबू का रस मिलाकर आप मोबाइल कवर पर लगे दाग को छुड़ा सकते हैं। इस मिश्रण को स्पंज की मदद से कवर पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें। फिर, इस पर पानी की छिंटें डालकर हल्का गीला करें। इसके बाद, स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर दें। अंत में, मुलायल और सूखे कपड़े से इसे साफ कर दें।

इसे भी पढ़ें-पति की शेविंग क्रीम से बहुत आसानी से सुलझाई जा सकती हैं घर की ये 5 कॉमन समस्याएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP