Easy Hacks To Clean Decoration Items: घर को सजाने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के डेकोरेशन आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं जैसे सुंदर गुलदस्ते, मूर्तियां, डिजाइनर बाउल और क्रिस्टल शोपीस। ये चीजें न केलल हमारे लिविंग रूम को आकर्षक और एलिगेंट बनाते हैं बल्कि लाइट से रिफलेक्ट होकर पूरे कमरे में रोशनी फैलाते हैं। हालांकि ये डेकोरेशन चीजे दिखने में जितनी सुंदर लगती हैं। इनका ध्यान रखना उतना ही मुश्किल होता है। अगर समय पर इनकी सफाई न किया जाए, तो समय के साथ धूल, उंगलियों के निशान और अन्य दाग इनकी चमक को फीका कर देते हैं,जिसके कारण ये पुराने और गंदे लगने लगते हैं। कांच के आइटम्स को साफ करने में न केवल मेहनत बल्कि समय भी उतना ही लगता है। अब ऐसे में लोग इन्हें साफ करने के लिए बाजार से महंगे क्लीनर स्प्रे खरीद कर लाते हैं, जिसे डालने के कुछ ही देर में ये चमकने लगें। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ तरीकों को ध्यान में रखकर इन चीजों को झटपट साफ कर सकती हैं।
सिरका और फिटकरी का करें इस्तेमाल
कांच के डेकोरेशन के आइटम्स को साफ करने के लिए आप सिरका और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में आधा गिलास पानी लें। अब इसमें 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाएं। अब इन चीजों को अच्छे से मिक्स करते हुए एक घोल बनाकर बोतल में भरें। तैयार घोल को गंदे हुए आइटम्स पर छिड़ककर 10 मिनट के लिए छोड़कर साफ कपड़े से साफ करें।
नींबू का रस और नमक से करें साफ
अगर आपके पास ऊपर बताई गई चीजें नहीं है, तो आप नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक नींबू और आधा चम्मच नमक लें। अब नींबू रस को निकालने के बाद इसमें नमक डालकर मिक्स करें। अब तैयार घोल को कांच के सजावट सामान पर लगाकर 5-7 मिनट के छोड़ दें। समय पूरा होने का बाद सूती कपड़े की मदद से साफ करें। नींबू में मौजूद एसिड और नमक में मौजूद सोडियम दागों को हटाने का काम करता है।
गर्म पानी का इस्तेमाल
अगर डेकोरेशन आइटम छोटे और कम गंदे हैं, तो आप गर्म पानी का यूज कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में गुनगुना पानी लें और इसमें शैंपू डालकर मिक्स करते हुए घोल बनाएं। अब इस मिश्रण में सजावट के सामान को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर हल्के सूती कपड़े की मदद से पोंछते हुए धुलकर साफ करें।
इसे भी पढ़ें-मिल गया टॉयलेट सीट के पीलेपन को साफ करने का सस्ता जुगाड़, बस फ्लश टैंक में डाल दें 20 रूपये की यह चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freeepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों