herzindagi
cleaning hacks for kitchen

Cleaning Hacks: किचन ही नहीं बाथरूम का कोना-कोना भी साफ करेगा यह एक लिक्विड, जानें कैसे?

Cleaning Tips: अगर आप किचन और बाथरुम की साफ-सफाई के लिए कोई टिप्स की तलाश कर रही हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां हम आपको शैम्पू से किचन-बाथरुम का कोना-कोना साफ करने का तरीका बताएंगे।
Updated:- 2024-03-14, 15:03 IST

Cleaning Tips: घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है- किचन और बाथरुम। इसकी सफाई हेल्थ के दृष्टिकोण से भी बहुत जरुरी होता है। कई बार काम की व्यस्तता के कारण लोग किचन और बाथरुम की अच्छी तरह साफ-सफाई नहीं कर पाते हैं। बता दें, गंदगी से बैक्टीरिया आदि का खतरा काफी बढ़ जाता है।

घर के इस हिस्से को हमेशा क्लिन रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिसकी मदद से आप घंटों का काम मिनटों में निपटा सकती हैं। दरअसल, यहां हम शैम्पू से रसोई घर और वॉशरुम को फटाफट साफ करने के हैक बताने वाले हैं। लेकिन शैम्पू को कैसे इस्तेमाल करना है, ये जानना बेहद जरुरी है। जानकारी के लिए बता दें, इस ट्रिक से आप किचन-बाथरुम के टाइल्स के जिद्दी दाग बड़े आसानी से रिमूव कर सकती हैं।

कैसे बनाएं लिक्वीड क्लीनर?

best hacks for kitchen cleaning

  • इसके लिए आपको एक तवा लेकर चूल्हे पर चढ़ाना है।
  • जब ये तवा गर्म हो जाए, तो इसमें 2-3 छोटे पाउच शैम्पू डालें और बबल्स उठने तक इसे गर्म करें
  • इसके बाद इसमें हाफ कप पानी डालकर नमक डाल दें। आप चाहें तो नमक की जगह इसमें सिरका या नींबू भी डाल सकते हैं। 
  • इस मिश्रण को उबाल आने तक कुछ देर चूल्हे पर चढ़ाए रखना है। (लेदर के सोफे कैसे करें साफ)
  • जैसे ही इस मिक्सचर में उबाल आ जाए, तो इसे चूल्हे से उतारकर दूसरे बाउल में रख दें। 
  • अब इस गर्म सॉल्यूशन में आपको बेकिंग सोडा एड करके अच्छी तरह मिला देना है। आप चाहें तो बेकिंग सोडा की जगह आप डिटर्चेंट पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • बस आपका लिक्वीड क्लीनर तैयर है। इसे आपको गर्म ही इस्तेमाल करना है। 

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें किचन का कोना-कोना साफ? (How To Clean Kitchen With Hot Shampoo)

best tips to clean kitchen

तैयार किए गए लिक्वीड को किचन या बाथरुम टाइल्स के दाग वाले एरिया पर डालें। फिर, इसे ब्रश की मदद से रगड़ें। इसके बाद उस जगह को साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से सारे दाग चुटकियों में यूं गायब हो जाएंगे। शैम्पू के इस मिश्रण का यूज आप बेसिन के पास लगे नल और उसके आसपास के एरिया की सफाई में भी कर सकती हैं। (गंदे बाथरूम को कैसे करें साफ)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: हाउस क्लीनिंग के ये 5 तरीके आपके काम को बनाएंगे आसान, आप भी करें फोलो

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।