herzindagi
cleaning hacks make your work easy

हाउस क्लीनिंग के ये 5 तरीके आपके काम को बनाएंगे आसान, आप भी करें फोलो

<p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text">आज हम आपको हाउस क्लीनिंग के कुछ आसान हैक्स बताने वाले हैं। ऐसे में आपका घर मिनटों में चमकने लगेगा।</span> <p class="selectable-text copyable-text iq0m558w g0rxnol2" dir="ltr">&nbsp;
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 12:22 IST

हाउस क्लीनिंग अगर सही तरीके से ना की जाए तो आपका घर मिनटों में गंदा हो सकता है। कई बार हमारी छोटी- छोटी लापरवाही हमारे घर को गंदा कर देती है। घर की साफ सफाई के लिए आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर को कैसे साफ़- सुथरा रख सकती है।

सुबह उठते ही बिस्तर साफ़ करें

कई लोग सुबह की शुरुआत आलस के साथ करते हैं। ऐसे में उनका पूरा काम धीरे धीरे बढ़ता जाता है। सुबह उठने के बाद आपको तुरंत अपने बिस्तर को साफ़ कर लेना चाहिए। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।

जरूरत का सामान रखें

winter cleaning tips

अगर आप अकेले रह रहे हैं, बैचलर है, तो आपको अपने घर में ज़्यादा सामान रखने की ज़रूरत नहीं है। कई बार ज़्यादा सामान के कारण भी घर की साफ सफाई में दिक्कत होती है समान अगर कम होगा तो साफ सफाई करना आसान होगा।

बेसिन में झूठा बर्तन ना रखें

खाना खाने के बाद तुरंत आपको बेसिन में मौजूद बर्तन की साफ सफाई कर देनी चाहिए। ऐसे में आपका ज़्यादा काम नहीं बढ़ेगा। कई लोग आलस के कारण बर्तन इकट्ठा करके रखते हैं बाद में इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

वीक में दो दिन करें साफ सफाई

आप चाहें तो सप्ताह में दो दिन घर की साफ सफाई करके अपने घर को मेंटेन करके रख सकते हैं। इससे आपके पास ज्यादा काम नहीं रहेगा और आपका घर साफ सुथरा भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- इन ट्रिक्स की मदद से सर्दियों में सफाई करना होगा आसान

वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

how do you clean a smelly vacuum cleaner

खासकर ठंड के दिनों में ठंड के कारण काम करने में काफी साथ आलस आता है ऐसे में अगर आपका घर बड़ा है तो आपको वैक्यूम क्लीनर की मदद से घर की सफाई करनी चाहिए।

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

  

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।