सफाई की जगह घर को और गंदा कर रहा है झाड़ू? इन 4 ट्रिक्स की मदद से करें साफ...लगाते ही चमकेगा फर्श

How to Remove Husk From Broom: क्या झाड़ू से सफाई करने के बाद आपका घर साफ होने की जगह और गंदा हो जाता है? दरअसल, काफी लंबे वक्त तक एक ही झाड़ू का इस्तेमाल करने से उसमें गंदगी और धूल फंस जाती है। ऐसे झाड़ू से सफाई करने से घर और गंदा हो जाता है। आइए जानें, गंदे झाड़ू को कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-21, 15:45 IST
How to Remove Husk From Broom

Jhadu Ko Kaise Saaf Karen: क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप झाड़ू से घर की सफाई करने गए हों और उससे आपका घर और भी गंदा हो गया हो? इसकी वजह से काम और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ये समस्या केवल नई झाड़ू में ही नहीं होती। पुरानी झाड़ू से भी घर साफ होने की जगह और गंदा होने लगता है। दरअसल, एक ही झाड़ू जब आप महीनों तक इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें गंदगी, बाल, धूल और ना जाने क्या-क्या फंस जाता है। इससे घर की सफाई करने पर और ज्यादा गंदगी हो जाती है।

अगर आपका झाड़ू भी घर को साफ करने की जगह और गंदा कर देता है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आप झाड़ू की गंदगी को साफ कर सकते हैं। इस तरह से उसे साफ करने पर आपका घर भी गंदा नहीं होगा। आइए जानें, गंदे झाड़ू को कैसे साफ करें? झाड़ू में फंसी गंदगी को कैसे साफ करें?

नमक के पानी से साफ करें

इस हैक के लिए एक बाल्टी में गुनगुना पानी डालें। इसमें 4-5 चम्मच सफेद नमक भी डालें। इस घोल में गंदे झाड़ू को 15 मिनट के लिए रेशों वाले हिस्से से भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद इसे निकालकर निचोड़ लें और धूप में सुखा लें। सूखाने के बाद इसे झाड़ने पर सारी धूल भी निकल जाएगी।

नारियल तेल से दूर होगी झाड़ू की गंदगी

Coconut oil will remove the dirt from the broom

झाड़ू को नल के नीचे रखकर पानी की मदद से साफ कर लें। इसके बाद, इसे नारियल तेल की मदद से चमकाएं। इसके लिए, नारियल तेल को इसके रेशों पर लगाकर हल्के हाथों से फैला लें। इसकी चिकाई से झाड़ी से सारी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। नई झाड़ू पर भी हमेशा नारियल तेल लगाना चाहिए।

पुरानी कंघी से दूर करें गंदगी

अगर झाड़ू से बहुत ज्यादा गंदगी निकल रही है, तो बालों वाले एक पुराने कंघे की मदद से इसे साफ करें। इसके रेशों को बालों की तरह कंघी करें। इससे झाड़ू में फंसी गंदगी, धूल और मिट्टी बहुत ही आसानी से निकल जाएगी।

डिटर्जेंट और पानी से होगा साफ

Will be cleaned with detergent and water

झाड़ू काफी पुरानी हो चुकी है और उस पर मिट्टी की लेयर दिखने लगी है, तो उसे साफ करने के लिए गुनगुने पानी और डिटर्जेंट का एक घोल तैयार करें। इसमें झाड़ू के रेशे वाले हिस्से को 10 मिनट भिगों लें। इसके बाद पानी से साफ करके सुखा लें। इस तरीके से हर गंदगी निकल जाएगी।

यह भी देखें-Easy Tricks: नयी झाड़ू को इस्तेमाल करने से पहले करें ये 1 काम, कभी नहीं होगी खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP