बाथरूम की अगर हर दिन सफाई नहीं की जाए, तो गंदगी की वजह से बाथरूम के टाइल्स पीले पड़ने लग जाते हैं। कई लोग हैं, जो हर दिन बाथरूम की सफाई तो करते हैं, लेकिन बाथरूम के कोनों पर कभी ध्यान नहीं देते। यही कारण है कि धीरे-धीरे बाथरूम के कोने गंदे होते हैं फिर ये काले-पीले नजर आने लगते हैं।
अगर आपके भी घर के बाथरूम का हाल कुछ ऐसा हो गया है, तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे। इन टिप्स की मदद से बाथरूम के कोने तो साफ होंगे ही, साथ ही बाथरूम बिल्कुल नए जैसा चमकने भी लगेगा। यकीन मानिए ये आसान टिप्स बाथरूम को चमकाने में बेहद असरदार होते है।
बेकिंग सोडा से बाथरूम के जिद्दी दाग साफ करें
बाथरूम के जिद्दी काले कोनों को साफ करना इतना आसान नहीं है। इसलिए आपको ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना होगा, जिसकी मदद से गंदगी पिघल कर निकल आए। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप कोनों की सफाई करने के लिए कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको एक खराब बर्तन में बेकिंग सोडा का घोल तैयार करना है। इसमें आप पानी की कुछ बूंदें डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
- अब इस मिश्रण को स्पंज की मदद से टाइल्स के कोनों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।(गंदे बाथरूम को कैसे करें साफ)
- फिर 20 मिनट बाद फिर से आप इस घोल को टाइल्स पर लगाएं और स्पंज की मदद से रगड़े। ऐसा करने से टाइल्स पर लगी गंदगी ढीली पड़ जाएगी और आसानी से छूटने लगेगी।
- आप चाहें तो डिटर्जेंट पाउडर भी इसमें मिला सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। अब टाइल्स पर स्पंज की मदद से लगाकर रगड़ें।
इसे भी पढ़ें- बाथरूम में रुकता है पानी तो डालें बस ये एक चीज, परेशानियां पल भर में हो जाएंगी दूर
एसिड का इस्तेमाल इस तरह करें
बाथरूम क्लीनर के लिए एसिड का भी इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका प्रयोग बेहद ध्यान से करना पड़ता है। अगर बाथरूम के कोने बहुत ज्यादा काले पड़ गए हैं, तो इसे आप एसिड की मदद से ही वापस ठीक कर पाएंगे। अगर आप एसिड का प्रयोग कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि हाथों में ग्लब्स और पैरो में भी जूते पहन लें।
- एसिड का प्रयोग करते हुए यह भी ध्यान रखें कि इसे आपको दूर से बोतल की मदद से ही डालना है। एसिड डालने के बाद इसे तुरंत रगड़ने की भूल न करें।
- एसिड टाइल्स पर डालने के बाद दूर हट जाएं। कुछ देर तक बाथरूम को ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर टाइल्स पर पानी डालें और एसिड को बहा दें। अब आप टाइल्स को लंबे ब्रश की मदद से रगड़ें। आप देखेंगे कि टाइल्स पर लगे सभी निशान मिट गए हैं और फिर से टाइल्स नए जैसी हो गई है।
इसे भी पढ़ें- शॉवर और नल से पानी आता है स्लो, तो घर पर ही इस तरह से करें ठीक
नमक से भी हो सकते हैं टाइल्स साफ
अगर आप सबसे आसान उपाय चाहती हैं, तो नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। नमक किचन में खाने का स्वाद बढ़ाता है और टाइल्स साफ करने के काम भी आता है।
- इसके लिए आप नींबू और नमक का गाढ़ा पेस्ट तैयार करके बाथरूम के कोने पर डालें।
- अब रात भर इसे छोड़ दें, फिर डिटर्जेंट डालकर ब्रश से रगड़ें। ऐसा करने से आप देखेंगे की टाइल्स पर लगा दाग उतरने लगेगा।
- आप चाहें तो घोल में हार्पिक भी मिला सकती हैं। इससे आपको रगड़ने की ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों