
ठंड के मौसम में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, टोपी और स्कार्फ पहनने के साथ ही हम लोग हाथों में ग्लव्स पहनते हैं। वैसे तो हम सभी के स्वेटर कई होते हैं। लेकिन ग्लव्स एक से दो सेट ही होते हैं। ऐसे में इन्हें अधिकतर बार लोग कई हफ्तों तक लगातार इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में जब इन्हें साफ करने की बारी आती है, तो यह मुश्किल भरा काम लगता है क्योंकि इसमें लगे मिट्टी के दाग जम जाते हैं। खासकर जब इन्हें बार-बार धोने का मन न करें। इसके अलावा बार-बार पानी से धोने पर उनके कपड़े खराब होते हैं और यह कम समय चलते हैं। ऐसे में इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना पानी इन्हें साफ कर सकती हैं।

बाजार में अलग-अलग प्रकार के ग्लव्स मिलते हैं। अब ऐसे में इनका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके। अगर आप ग्लव्स को साफ करने की आसान और स्मार्ट हैक्स ढ़ूंढ रही हैं, तो नीचे बताए गए हैक्स को अपना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Gloves पहनने से पहले करें ये तीन काम, स्कूटी चलाते वक्त हाथों में नहीं लगेगी ठंड...बनें रहेंगे गर्म
ग्लव्स पर जमी गंदगी और बदबू को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इन दोनों पाउडर को मिक्स कर स्प्रे बोतल में भरकर ग्लव्स पर स्प्रे करें। इसके बाद उन्हें कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। फिर अच्छे सॉफ्ट ब्रश की मदद से झाड़ कर साफ कर लें। इससे न केवल गंदगी निकल जाएगी, बल्कि बदबू भी दूर हो जाएगी।
अगर आपके ग्लव्स का कपड़ा धोने योग्य नहीं है, तो आप इसे ड्राई क्लीनिंग का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके लिए आप हल्का सा ड्यूस स्प्रे या ड्राई क्लीनिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पाउडर को स्प्रे कर ग्लव्स को 10 मिनट के लिए छोड़े और बाद में अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।

ग्लव्स से बदबू को दूर करने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अखबार को फोल्ड कर दस्ताने के बीच में रखकर 01 घंटे के लिए छोड़ दें। यह हैक ग्लव्स को सूखा रखने और उनकी गंध दूर रखने में काम करता है। यह न केवल ग्लव्स की नमी को सोखने में मदद करता है, बल्कि किसी भी प्रकार की बदबू को दूर करता है।
ग्लव्स के बाहरी हिस्से पर हल्के हाथ से ब्रश का इस्तेमाल करें, ताकि धूल-मिट्टी बाहर निकल सके। इसके साथ ही अगर आपके दस्ताने से बदबू आ रही है, तो आप फैब्रिक फ्रेशनर का भी यूज कर सकती हैं। इसे ग्लव्स पर हल्का स्प्रे करें और सूखने के लिए रख दें। बाद में ब्रश की मदद से इस्तेमाल पहनने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- DIY Tips: घर पर ही अपने लिए तैयार कर सकती हैं ग्लव्स, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें