herzindagi
how to make natural air freshener

घर की बदबू दूर करने के लिए विनेगर का ऐसा इस्तेमाल नहीं जानती होंगी आप, महक सकता है कोना-कोना

क्या आप जानती हैं विनेगर की मदद से भी घर की बदबू को दूर करने वाला एयर फ्रेशनर बनाया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं किस तरह से घर की बदबू को दूर करने में विनेगर मदद कर सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-09, 15:25 IST

सर्दी में धूप की कमी की वजह से घर में अजीब-सी बदबू की समस्या होने लगती है। यह बदबू की समस्या कई बार इतनी बढ़ जाती है कि इसकी वजह से मेहमानों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। घर में आने वाली अजीब-सी बदबू से निपटने के लिए बाजार में ऐसे तो तरह-तरह के एयर फ्रेशनर आते हैं, लेकिन यह जेब पर भारी पड़ते हैं।

अगर आप भी सर्दी का मौसम शुरू होते ही घर में अजीब-सी बदबू का सामना कर रही हैं और बाजार के एयर फ्रेशनर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम व्हाइट विनेगर यानी सिरका एक ऐसा हैक लेकर आए हैं, जो स्मेल को दूर करने में मदद कर सकता है।

विनेगर की मदद से बना सकती हैं नेचुरल एयर फ्रेशनर 

remove house odour

विनेगर का इस्तेमाल सिर्फ खाना पकाने के लिए नहीं, बल्कि घर की सफाई और बदबू को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। दरअसल, विनेगर एक स्मेल ऑब्जर्रवर की तरह काम कर सकता है और घर को महकाने में मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि घर की बदबू की समस्या को दूर करने के लिए विनेगर का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: गद्दों से नहीं आएगी अजीब सी स्मेल, बस तैयार करें ये स्प्रे

घर की बदबू की समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले व्हाइट विनेगर लें। आप जितना भी नेचुरलर होम फ्रेशनर बनाना चाहती हैं, उतना विनेगर ले सकती हैं। अब विनेगर की मात्रा से आधा फैब्रिक सॉफ्टनर लें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। विनेगर और फैब्रिक सॉफ्टनर को मिक्स करने के बाद 2 से 3 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट लें और मिक्स करें।

अब एक पैन लें और उसमें एक गिलास पानी डालकर उबाल लें। गर्म पानी में 8 से 10 लौंग डालें और पानी में 5 मिनट के लिए उबलने दें। पानी में लौंग उबलने के साथ ही आपको तीखी महक आनी शुरू हो जाएगी, अब इस पानी को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

यह विडियो भी देखें

लौंग वाले पानी को ठंडा होने के बाद छन्नी की मदद से छानते हुए विनेगर और फैब्रिक सॉफ्टनर वाले घोल में मिक्स कर दें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद घोल को एक स्प्रे बोतल में डाल लें और अब आपका नेचुरल एयर फ्रेशनर इस्तेमाल के लिए तैयार है।

आप विनेगर से बने लिक्विड एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल फर्नीचर, घर के पर्दों, बाथरूम आदि में बदबू की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकती हैं।

ध्यान रहे कि इस नेचुरल एयर फ्रेशनर लिक्विड का इस्तेमाल डायरेक्ट लकड़ी के फर्नीचर या डार्क रंग के पर्दों पर न करें। हमेशा इस लिक्विड को दूर से ही चीजों पर स्प्रे करें।

बदबू दूर करने के लिए इस तरह भी कर सकती हैं विनेगर का इस्तेमाल 

DIY Air freshner

  • विनेगर और पानी: घर की बदबू को दूर करने के लिए लोग परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन, बदबू और डियो की स्मेल मिलकर एक अजीब ही गंध पैदा कर देती है। ऐसे में पहले विनेगर और पानी का मिक्सचर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में आधा विनेगर और आधा पानी डालकर मिक्स कर लें और उसे घर में जिस जगह से बदबू आ रही है, वहां स्प्रे करें। 

    इसे भी पढ़ें: Bathroom Smell Problem: सफाई के बाद भी बाथरूम से आ रही है गंदी स्मेल? फॉलो करें ये आसान घरेलू उपाय

    विनेगर और पानी का मिक्सचर स्प्रे करने के थोड़ी देर बाद आप रूम फ्रेशनर या अन्य किसी चीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • सिरका और बेकिंग सोडा: घर की बदबू की समस्या से निपटने में सिरका के साथ बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बोतल में डायल्यूट करके सिरका डाल दें और फिर उसमें दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। सिरका और बेकिंग सोडा के इस मिक्सचर को घर के कोने-कोने में स्प्रे करें।

घर की बदबू को दूर करने में विनेगर किस तरह से मदद कर सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।