herzindagi
image

कपड़े धोने के बाद भी नहीं छूट रहे डिटर्जेंट के धब्बे, तो इन हैक्स से चुटकियों में करें साफ

How to avoid detergent stains on clothes: कपड़ा धुलते वक्त अधिक मात्रा में डिटर्जेंट और कम पानी का उपयोग करने से इस पर डिटर्जेंट के धब्बे रह जाना बहुत आम समस्या है। चाहे आपने कितनी ही बार कपड़े धो लिए हों, ये धब्बे अक्सर जिद्दी बने रहते हैं। लेकिन, घबराएं नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप उन दागों को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-14, 10:59 IST

कई बार वॉशिंग मशीन या हाथ से वॉश करके सुखाने के बाद जब कपड़ों को हटाते हैं, तो उस वक्त उस पर सफेद रंग की लाइन और धब्बे नजर आते हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है।

अक्सर लोगों को यह लगता है कि शायद एक साथ सभी कपड़ों को धोने या ज्यादा समय तक पानी में पड़े रहने की वजह से ऐसा होता है। लेकिन आपको बता दें कि यह समस्या अधिक मात्रा में सर्फ और कम पानी के इस्तेमाल से होता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि धुलने के बाद कपड़े पर लगे डिटर्जेंट के दाग को कैसे साफ कर सकते हैं?

कपड़े पर क्यों लग जाते हैं डिटर्जेंट के दाग (How to remove detergent stains from clothes)

How to remove detergent stains from clothes

  • वॉशिंग मशीन या बाल्टी में ज्यादा डिटर्जेंट डालने से कपड़ों पर फोम जम जाता है, जिसकी वजह से धब्बे या सफेद रंग की लाइन बन जाती हैं।
  •  कम पानी होने के कारण डिटर्जेंट कपड़े से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाता, जिसकी वजह से धब्बे नजर आते हैं।
  • अगर कपड़े को अच्छी तरह से नहीं धोया जाता है तो डिटर्जेंट के धब्बे कपड़े पर देखने को मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बदलते मौसम के दौरान कारपेट की इस तरह से करें सफाई, लंबे समय के लिए हो जाएगी फुरसत

कैसे साफ करें कपड़े पर लगे डिटर्जेंट के दाग (How to remove detergent stains from washing machine)

विनेगर हो सकता है कारगर

  • कपड़े पर लगे डिटर्जेंट के दाग को हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए एक बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं।
  • अब इस घोल को धब्बे पर स्प्रे करके 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद कपड़े को साफ पानी में धो लें।

यह विडियो भी देखें

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

How to remove detergent stains from washing machine

  • डिटर्जेंट के दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं।
  • इसके लिए पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • अब पेस्ट को कपड़े पर लगे धब्बे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद कपड़े को साफ पानी में धोकर सुखाएं।

डिश वॉश सोप से हटाएं दाग

  • ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप डिशवॉश सोप का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • सबसे पहले डिशवॉश सोप को कपड़े पर लगे धब्बे पर लगाएं।
  • इसके बाद हल्के हाथों से दाग लगी हुई जगह को रगड़ें।
  • अब कपड़े को धो लें।

सुझाव

How to remove detergent stains from black clothes

  • कपड़ों को गर्म पानी में न धुलें।
  • कोशिश करें कि इन दागों को कपड़ा सुखाने से पहले हटाएं। ऐसा नहीं करने पर, इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है।
  • डिटर्जेंट और पानी को सही मात्रा में इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Hacks: कपड़े धोने पर निकलता है बहुत ज्यादा रंग, तो पानी में मिलाएं ये 3 चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।