
दिवाली का त्योहार घर में खुशियां और रौनक लेकर आता है। घर की खुशियों और रौनक के लिए हम महीना भर पहले से साफ-सफाई और सजावट शुरू कर देते हैं। लेकिन दिवाली की सफाई करना इतना आसान नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि घर में ऐसी कई नाजुक चीजें भी होती हैं, जिन्हें साफ-सफाई के दौरान नुकसान पहुंच सकता है। इन्हीं में से एक घर में लगा क्रिस्टल का झूमर भी है।
घर में लगा क्रिस्टल का झूमर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है, लेकिन उसको हमेशा चमकदार रखना एक बड़ा टास्क है। अगर आप भी दिवाली के मौके पर अपने घर का झूमर साफ करने के बारे में सोच रही हैं तो परेशान ना हो, क्योंकि यहां हम आपकी मदद के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

क्रिस्टल का झूमर साफ करने के लिए आपको एक स्प्रे बोतल, नरम कपड़ा, माइक्रोफाइबर कपड़ा, गुनगुना पानी, डिश सोप, सिरका, अमोनिया और दस्तानों की जरूरत होगी। आवश्यक सामग्री को इकठ्ठा करने के बाद आप सफाई की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: दिवाली की सफाई के बीच गंदे हो गए हैं सोफा कुशन? घर पर इन तरीकों से करें ड्राई क्लीन
सफाई का काम शुरू करने से पहले सारी लाइट्स बंद कर दें और झूमर का कनेक्शन भी स्विच बोर्ड से निकाल दें। बिजली का कनेक्शन बंद करना आपकी सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है।
स्विच बोर्ड से कनेक्शन निकालने के बाद धूल झाड़ने का काम करें। धूल झाड़ने के लिए आप फेदर ब्रश या सूती मुलायम कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि क्रिस्टल का झूमर की सफाई करते समय ज्यादा जोर ना लगाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि जोर लगाने से बल्ब या झूमर के क्रिस्टल्स को नुकसान पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर पर नेचुरल क्लीनर तैयार करके ऐसे करें दिवाली की साफ-सफाई
क्रिस्टल का झूमर कैसे साफ किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।