कमरे की सीलिंग पर लग गया है जाला? बिना कुर्सी-टेबल लगाए इन तरीकों से कर सकती हैं मिनटों में साफ

सीलिंग के जाले को आप भी बिना कुर्सी-टेबल के साफ कर सकती हैं। इसके लिए बस आप किन चीजों का इस्तेमाल करके कमरे की सीलिंग को अच्छी तरह साफ करेंगे, आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं। इससे आप सुरक्षित और प्रभावी ढंग से ऊँची जगहों की सफाई करके मिनटों में घर चमका सकती हैं।
image

घर की साफ-सफाई में सबसे ज्यादा चुनौती भरा काम होता है ऊंची जगहों पर लगे जालों को साफ करना, खासकर जब बात कमरे की सीलिंग या ऊंची दीवारों की आती है, तो अक्सर इन जालों तक पहुंचने के लिए हमें कुर्सी, टेबल या सीढ़ी का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें काफी डर भी लगता है। साथ ही, कुर्सी-टेबल से गिरने का खतरा भी रहता है। घर की दीवारों या सीलिंग पर लगे ये जाले घर की सुंदरता को कम करते हैं और गंदगी भी फैलाते हैं, जो कि देखने में भद्दा लगने लगता है। लेकिन, अब आपको इस समस्या से निपटने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके घर की सीलिंग या ऊंची दीवारों पर भी जाले लग गए हैं और आप बिना किसी जोखिम के आसानी से और मिनटों में उन्हें साफ करना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको कुछ ऐसे देसी और स्मार्ट तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप बिना कुर्सी-टेबल लगाए भी इन जालों को आसानी से हटा सकती हैं। ये नुस्खे आपके काम को आसान बनाने के साथ-साथ आपके घर को भी तुरंत साफ और चमकदार बना देंगे। आइए, इन प्रभावी और सुरक्षित तरीकों के बारे में जान लेते हैं।

सीलिंग पर लगे जाले को साफ कैसे करें?

सीलिंग पर लगा जाला देखने में बेहद खराब लगता है। ऐसे में, दिवारों पर लगे इस कचरे को साफ करने के लिए अगर आपको भी कुर्सी-टेबल की जरूरत होती है, तो आपको अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

झाड़ू या डंडे का इस्तेमाल

झाड़ू और डंडे का इस्तेमाल करना, सबसे सरल और प्रभावी तरीकों में से एक है जो हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। एक लंबी पुरानी झाड़ू लें या कोई लंबा मजबूत डंडा जैसे पोछे का डंडा या डस्टर का डंडा आदि लेकर आप जाले को साफ कर सकती हैं। डंडे या झाड़ू के सिरे पर एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़ा, पुरानी टी-शर्ट या तौलिया अच्छी तरह से कसकर बाध दें। आप इसे रबर बैंड या रस्सी से कसकर बांध सकती हैं ताकि यह गिरे नहीं। अब, इस तैयार उपकरण को ऊपर उठाकर धीरे-धीरे जालों पर घुमाएं। कपड़ा जालों को और धूल को अपनी ओर खींच लेगा। यह आपको ऊंची जगहों तक आसानी से पहुंचने में मदद करता है और जालों को बिना फैलाए इकट्ठा कर लेता है। हल्के नम कपड़े का उपयोग करने से जाले और धूल अधिक प्रभावी ढंग से चिपकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत गीला न हो।

cobweb Cleaning Tips

इसे भी पढ़ें-Bucket Cleaning Tips: गंदे और पीले पड़ चुके हैं बाथरूम के बाल्टी-मग ? मिनटों में चमका देगी रोजाना किचन में यूज होने वाली ये एक सफेद चीज

वैक्यूम क्लीनर का एक्सटेंशन

यदि आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो यह जाले हटाने का एक बहुत ही आसान तरीका है। अपने वैक्यूम क्लीनर के साथ आने वाले लंबे एक्सटेंशन अटैचमेंट या क्रेविस टूल का उपयोग करें। कुछ वैक्यूम क्लीनर के साथ विशेष रूप से जाले साफ करने के लिए लंबे, पतले अटैचमेंट आते हैं। वैक्यूम क्लीनर को चालू करें और अटैचमेंट को जालों की ओर ले जाएं। वैक्यूम जालों को अपनी ओर खींच लेगा। यह जालों को खींचकर सीधे वैक्यूम क्लीनर के अंदर जमा कर लेता है, जिससे वे फर्श पर नहीं गिरते और कमरे में धूल नहीं फैलती। यह एलर्जी वाले लोगों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है। वैक्यूम क्लीनर के अटैचमेंट को धीरे-धीरे चलाएं और साफ करें।

इसे भी पढ़ें-बिजी शेड्यूल में भी इस आसान ट्रिक से हर रोज चमकता रख सकते हैं बाथरूम का फर्श

पेंट रोलर या पेंट स्टिक का उपयोग

cobweb easy Cleaning Tips

यदि आपके पास एक पुराना पेंट रोलर या एक लंबी पेंट स्टिक है, तो आप उसका भी उपयोग कर सकती हैं। एक पेंट रोलर लें, जिस पर पहले से कवर लगा हो या आप नया कवर लगा सकती हैं। यदि पेंट रोलर है, तो सुनिश्चित करें कि रोलर साफ हो। आप उस पर भी एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लपेट सकती हैं। इसे ऊपर उठाकर जालों पर घुमाएं। रोलर या स्टिक पर लगा कपड़ा जालों को अपनी ओर खींच लेगा। पेंट रोलर की घूमने वाली सतह जालों को आसानी से इकट्ठा कर लेती है और लंबी स्टिक ऊंची पहुंच प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें-किचन की ग्रीस वाली टाइल्स से मिनटों में दूर होगी चिकनाई, बिना मेहनत के 10 रुपये में ऐसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP