धूल से भरा पंखा अब नहीं करेगा शर्मिंदा! बिना स्टूल या सीढ़ी पर चढ़े, ऐसे करें साफ

अगर आपके कमरे या गेस्ट रूम में लगा गंदा पंखा शर्मिंदगी का कारण बन गया है। अब ऐसे में आप कुछ आसान तरकीब खोज रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना सीढ़ी और मेज पर चढ़ें इसे कैसे साफ कर सकती हैं।
How to make your ceiling fan work faster

How To Clean Ceiling Fan: 24 घंटा पंखा चलने की वजह से इसकी पंखुड़ियों पर धूल जमा हो जाती है। कई बार तो ऐसा होता है कि इस पर मिट्टी की इतनी मोटी लेयर जमा होती है, कि चलते पंखे के बीच धूल बिस्तर और जमीन पर गिरने लगती हैं। इसके कारण कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है। धूल से सने पंखे देखने में न केवल देखने में गंदे लगते है बल्कि पंखा भी अपनी हवा धीमी कर देता है। ऊंचाई और मेहनत लगने के कारण अक्सर लोग पंखे को साफ करने से कतराते हैं क्योंकि इसके लिए स्टूल या सीढ़ी पर चढ़ना पड़ता है, जिसमें गिरने या चोट लगने का डर बना रहता है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह काम मुश्किल भरा होता है। अगर आप भी इन्हीं कारणों से पंखा को साफ करने से पीछे हटती है, तो बता दें कि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहां आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी सीढ़ी या कुर्सी पर खड़े हुए पंखे को चमका सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने पंखों को चमका सकते हैं।

चादर आ सकता है काम

How to clean ceiling fan in less time with magical trick

पंखे को साफ करने के लिए कुर्सी या टेबल पर चढ़ने के बजाय आप तकिया का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पुराना चादर, दो हैंगर और एक मोटी पाइप या डंडा लें। इसके बाद हैंगर के ऊपर के हैंगिंग हिस्से को निकाल कर हैंगर के आगे वाले हिस्से पर कपड़े को लपेटकर मोटा करें। अब दोनों हैंगर को आपस में बांधकर डंडे या पाइप पर बांधकर सिक्योर करें। अब इसकी मदद से पंखे को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-Fan Slow Speed Problem: फुल स्‍पीड में होने के बावजूद पंखा दे रहा है धीमी हवा, तो हो सकती हैं ये 5 बड़ी गड़बड़ियां

लंबा झाड़ू या डस्टर का उपयोग

बाजार में आजकल लंबे हैंडल वाले डस्टर आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास यह नहीं है, तो आप घर में पड़ी पुरानी झाड़ू का इस्तेमाल पंखे की धूल को हटाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए झाड़ू को वाइपर में फंसाकर धागे की मदद से बांधे। अब इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के पंखे पर लगी गंदगी को हटा सकती हैं।

गीले कपड़े का करें इस्तेमाल

magical trick to clean ceiling fan

पंखे पर जमी मोटी गंदगी की परत को हटाने के लिए आप गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पोछा कपड़े को अच्छे से धुलकर उसे गीला करें। इसके बाद इसके कपड़े को वाइपर में फंसाकर पंखे की पंखुड़ी पर रगड़ते हुए पोंछे। दो बार इस प्रक्रिया को करने के बाद साफ कपड़े से पंखे को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-How To Fix Noisy Ceiling Fan: पंखा की चर-चर की आवाज से खराब होती है नींद? ये 4 तरीके हो सकते हैं आपकी समस्या का हल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP