Fan Slow Speed Problem: फुल स्‍पीड में होने के बावजूद पंखा दे रहा है धीमी हवा, तो हो सकती हैं ये 5 बड़ी गड़बड़ियां

घर का पंखा चल रहा है बहुत धीमा, तो आपको जरूर चेक कर लेनी चाहिए लेख में बताई गई चीजें। हो सकता है बिना पैसे लगाए ही वह ठीक हो जाए। 
Fan Speed Problem

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है और ऐसी गर्मी में फुल स्‍पीड में होने के बावजूद फैन धीमा चल रहा है, तो इस मौसम से निपटना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई बार तो हम समझ ही नहीं पाते हैं कि फैन की स्‍पीड कम हो गई है और बस मौसम को दोष देते रहते हैं कि कितनी ज्‍यादा गर्मी पड़ रही है। पता तो तब चलता है, जब फैन बहुत ही ज्‍यादा धीमाधीमा चलने लगता है और शरीर में बिल्‍कुल भी हवा नहीं लगती है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने पंखे को देखें कि उसमें क्‍या गड़बड़ी हुई है। आपको बता दें कि जब पंखा चलते-चलते धीमा होने लगे या धीमा चलते-चलते तेज हो जाए, तो मतलब है कि आपका पंखा सर्विंसिंग मांग रहा है। यह भी हो सकता है कि आपको पंखे के पार्ट बदलने पड़ें। इसलिए आपको हम आज कुछ ऐसे संकेत बताएंगे, जो इशारा करते हैं कि पंखा खराब हो रहा है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि जब पंखा फुल स्‍पीड में भी स्‍लो चलता है, तो क्‍या परेशानी हो सकती है।

सबसे पहले देखें अपने पंखें के चलने की दिशा

पंखा दो दिशा में चलाता है क्‍लॉक वाइस और एंटी क्‍लॉक वाइस। क्‍लॉक वाइस सीधा होता है और एंटी क्‍लॉक वाइस उल्‍टा होता है । अगर आपका फैन सीधी दिशा मे चल रहा है तो ठीक है, मगर आपका पंख यदि उल्‍टी दिशा में चल रहा है, तो वो कितना भी तेज चल जाए नीचे हवा नहीं आएगी। ऐसे में इलेक्‍ट्रीशियन को बुलाकर आपको पंखे की दिशा ठीक करा लेनी चाहिए। इससे पंखा तेज भी चलेगा और शरीर में हवा भी लगेगी।

steptodown.com977778

पंखे का ब्‍लेड

पंखे का ब्‍लेड बहुत ही महत्‍वपूर्ण होता है। यह सीधा होता है और बीच से थोड़ा कर्व होता है। ब्‍लेड का यह शेप सबसे अच्‍छा होता है और इससे तेज हवा भी आती है। अगर आपके पंखे का ब्‍लेड कहीं से भी टेढ़ा हो गया है, तो हवा कम आएगी। हो सकता है कि कुछ वक्‍त में पंखा हवा देना ही बंद कर दें। ऐसे में पंखे के टेढ़े ब्‍लेड को ठीक कराएं।

बैरिंग चेंज कराएं

अगर आपके पंखे में लगी बैरिंग खराब हो गई है, तो पंखे को चलाते वक्‍त आवाज आती है। पहले यह आवाज धीमी होती है और धीरे-धीरे यह तेज होती जाती है। ऐसे में आपको बैरिंग चेंज करने की सलाह दी जाती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कुछ दिन आपका पंखा आवाज के साथ चलेगा। कभी धीमा तो कभी तेज। फिर एक दिन आएगा, जब आपके पंखे से आवाज भी तो आएगी मगर पंखे के पर धीरे-धीरे ही घूमेंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप पंखे की बैरिंग ही चेंज करा लें।

पंखे पर जमी धूल

अगर पंखे पर धूल की मोटी परत जमी है, तो आपको उसे समय-समय साफ करते रहना चाहिए क्‍योंकि ऐसा न करने पर पंखा खराब भी हो सकता है और धूल की वजह से ब्‍लेड भारी हो सकते हैं और पंखा फुल स्‍पीड में भी स्‍लो चल सकता है। ऐसे में आपको पंखे की सफाई पर पूरा ध्‍यान देना चाहिए।

fan ki speed kaise badhaye

पंखे का कैपेसिटर देखें

पंखें का कैपेसिटर बहुत ही जरूरी पार्ट है। यदि यह खराब हो जाता है, तो पंखा धीमा चलने लगता है। कई बार यह ठीक होता है तब भी किसी अन्‍य परेशानी की वजह से पंखा धीमा चलता है। ऐसे में जब आपको महसूस हो कि कैपेसिटर खराब हो गया है, तो उसे पंखे से निकाले और 240 वोल्‍ट पर लगाकर 2 सेकेंड चार्च करें। फिर आप कैपेसिटर के दोनों तारों को आपस में टच कराएं। अगर उसमें तेज स्‍पार्किंग होती है, तो समझ जाएं कि कंडेंसर ठीक है और पंखे में कोई और खराबी है।

तो अगर आपके घर का पंखा भी फुल स्‍पीड में धीमा चल रहा है। तो उसमें ऊपर बताई गई 5 दिक्‍कतें हो सकती हैं। इसलिए बताए गए संकेत मिलते ही आपको पंखा किसी अच्‍छे इलेक्‍ट्रीशियन से चेक कराना है और जरूरी पार्ट्स को चेंज कराना है। इसके बाद आपको दोबारा से पंखे की अच्‍छी हवा खाने को मिल जाएगी।

इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। हरजिंदगी से जुड़ी रहें और नए विषयों पर जानकारी प्राप्‍त करती रहें।

Image Credit- Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP