Cleaning Hacks: बाथरूम ऑर्गेनाइजर को इन दो चीजों से करें साफ, नहीं होगी हाइजीन की समस्या

अगर आपको भी बाथरूम ऑर्गेनाइजर को साफ करने में दिक्कत होती है, तो इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए हैक्स को ट्राई कर सकती हैं। इससे आसानी से बाथरूम आर्गेनाइजर साफ हो जाएगा।

clean bathroom organiser

गंदा बाथरूम बहुत ज्यादा ही परेशानी पैदा करता है। वहां से हमेशा बदबू आती है। इसलिए हम अक्सर उनके फ्लोर और दाग-धब्बों को साफ कर लेते हैं। लेकिन ऑर्गेनाइजर साफ करने की बात आती है, तो हम हमेशा आलस कर जाते हैं। वहां से सामान निकालकर चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी भी इसे सही तरीके से साफ नहीं करते हैं। इसकी वजह से इसमें पानी के दाग या कभी-कभी गंदगी भी साफ नजर आने लगती है। इस बार थोड़ा सा समय निकालें और बाथरूम ऑर्गेनाइजर को अच्छे से साफ करें। इससे आपका बाथरुम हाइजीन फ्री नजर आएगा।

बेकिंग सोडा से करें बाथरूम ऑर्गेनाइजर क्लीन

सामग्री

Bathroom organinser cleaning

  • बेकिंग सोडा - 1/4 कप
  • गर्म पानी - 1 कप
  • स्प्रे बोतल
  • मुलायम स्पंज
  • पुराना टूथब्रश

बाथरूम ऑर्गेनाइजर साफ करने का तरीका

  • इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल लें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा और पानी को मिक्स करें।
  • फिर बाथरूम ऑर्गेनाइजर को अच्छे से गीला करें।
  • करीब 15-20 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • मुलायम स्पंज से ऑर्गेनाइजर को साफ करें और छोटी-छोटी जगह को साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें ।
  • इसके बाद पानी से ऑर्गेनाइजर को साफ करें।
  • फिर इसे हवा में ड्राई होने दें।
  • इससे आपको ऑर्गेनाइजर चमकने लगेगा।

सिरका का करें इस्तेमाल

सामग्री

Bathroom organiser clean ideas

  • सफेद सिरका- 1 ढक्कन
  • पानी- 1 कप
  • स्पंज
  • कपड़ा
  • बाल्टी

इस तरह साफ करें ऑर्गेनाइजर

  • इसके लिए छोटी बालटी लें। फिर इसमें पानी और सिरका को मिक्स करें।
  • स्पंज को घोल में भिगोकर अच्छे से निचोड़ लें।
  • ऑर्गेनाइजर के सभी हिस्सों को स्पंज से गीला करें। फिर इसे रगड़कर साफ करें।
  • अगर ऑर्गेनाइजर में जमी हुई मैल साफ न हो, तो टूथब्रश का इस्तेमाल करें।
  • साफ कपड़े से ऑर्गेनाइजर को पोंछकर सिरका और पानी के घोल और गंदगी को हटा दें।
  • ऑर्गेनाइजर को हवा में सूखने दें।
  • इस तरीके से आपका ऑर्गेनाइजर बिल्कुल साफ हो जाएगा।

इन तरीकों से आप आसानी से अपने बाथरूम ऑर्गेनाइजर को साफ कर सकती हैं। इसके अलावा आप रोजाना कपड़े से इसे साफ करेंगी तो इससे आपको आर्गेनाइजर साफ करने में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही आपका काम भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा आप और भी ऐसे नुस्खे ट्राई कर सकती हैं, जिससे आपको ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP