क्या आप भी अपने बाथरूम की टाइल्स पर जमी पीली परत और गंदगी से परेशान हैं? बार-बार सफाई करने के बाद भी अगर टाइल्स पहले जैसी साफ और चमकदार नहीं हो रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो न केवल असरदार है बल्कि बेहद किफायती भी है। अक्सर बाजार में मिलने वाले टाइल्स क्लीनर काफी महंगे होते हैं और उनमें मौजूद केमिकल्स आपके स्वास्थ्य और जेब दोनों पर भारी पड़ सकते हैं। हर महीने इन क्लीनर्स को खरीदना आसान नहीं होता, खासतौर पर जब उसका असर भी ज्यादा देर न टिके। लेकिन अगर आप एक आसान, सुरक्षित और घरेलू तरीका अपनाना चाहें, तो आपको घर में मौजूद दो आम चीजों से बना यह नुस्खा जरूर आजमाना चाहिए। इस उपाय में इस्तेमाल होने वाली दोनों चीजें लगभग हर रसोई में मिल जाती हैं और जब इन्हें मिलाकर एक विशेष मिश्रण तैयार किया जाता है, तो यह इतना असरदार बन जाता है कि केवल दो मिनट में ही टाइल्स पर फर्क नजर आने लगता है। इस घरेलू क्लीनर से न केवल टाइल्स की चमक लौट आती है, बल्कि पुराने दाग-धब्बे और पीलेपन का नामोनिशान मिट जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस उपाय से आपको बार-बार महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बाथरूम को हर समय नया और साफ-सुथरा रख पाएंगी।
आइए, जानें इस आसान से नुस्खे को कैसे तैयार करें और अपने बाथरूम को दें एक ताजगी भरा नया लुक।
टूथपेस्ट से बनाएं बाथरूम टाइल क्लीनर
टूथपेस्ट केवल दांतों को साफ करने के काम नहीं आता बल्कि आप इससे बाथरूम के टाइल्स को भी साफ कर सकती हैं। यह एक बहुत ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है। इसकी एक्सफोलिएटिंग पावर इतनी ज्यादा अच्छी होती है कि टाइल पर लगी मैल झट से साफ हो जाती है। चलिए हम इस मिश्रण को बनने की विधि बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें-बाथरूम की गंदी बदबू ने कर दिया है परेशान, फ्लश टैंक में डालें 5 रुपये की यह चीज...फिर देखें कमाल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच टूथपेस्ट
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एक कटोरी में टूथपेस्ट और नींबू के रस को मिलकार पेस्ट तैयार करें और फिर आप इस मिश्रण को टाइल स्क्रबर पर लगाएं और टाइल्स को साफ करें।
- 2 मिनट तक टाइल को रगड़ने के बाद आप पानी से टाइल्स को साफ करें। आप पाएंगी कि टाइल्स पर जो भी चिकनाई और पीलापन था वह सभी गायब हो चुका है।
- आप इस मिश्रण का इस्तेमाल टाइल्स फ्लोर और वॉल दोनों पर कर सकती हैं। अगर आपकी टाइल्स ज्यादा गंदी है, तो आपको कुछ दिन रोज ही इस मिश्रण का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने का मिल सकता है।

नोट- अगर आपके घर पर कोई ऐसा टूथपेस्ट पड़ा हुआ है, जो एक्स्पायर हो चुका है, तो उसका इस्तेमाल आप बेझिझक इस मिश्रण को तैयार करने में कर सकती हैं।आप इस मिश्रण से केवल टाइल्स ही नहीं बल्कि नल और जेट भी साफ किए जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-भागदौड़ के बीच नहीं मिल रहा बाथरूम में जमे कीचड़ को साफ करने का मौका, 10 मिनट वाली इस ट्रिक से करें साफ
तो अगली बार आप जब बाथरूम को साफ करने जा रही हों, तब आपको ऊपर बताए गए नुस्खे को एक बार जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लाइफ हैक्स पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों