How To Wash Pillow: सिर्फ 1 घोल से साफ करें अपने गंदे तकिए, दिखेंगे बिल्कुल नए जैसे

पीले और गंदे हो चुके तकियों को साफ करने की जो ट्रिक हम आपको बताने वाले हैं, वो शायद आपको न पता हो। इस एक तरीके से आपके तकिए नए जैसे चमकने लगेंगे। 

ways to clean and whiten dirty pillow

आपके दीवान में रखे छोटे वाले तकिए हों या फिर बेडरूम में रखे पिलो, एक वक्त के बाद यह गंदे लगने लगते हैं। अब तकियों को बार-बार धोना भी आसान नहीं है। आपको पहले तकिए के अंदर से फाइबर को निकालना पड़ता है और फिर कवर्स को धोना पड़ता है। तकियों का पीला पड़ना मॉइश्चर की वजह से होता है, जो पसीने, गीले बाल, स्किन केयर प्रोडक्ट्स या सलाइवा के बिल्डअप के कारण होता है।

कुछ लोग जो तकिया साफ करना या धोना नहीं जानते, वो उन्हें फेंककर नए ले आते हैं, लेकिन सोचिए ऐसा करना भी हर किसी के बस की बात तो नहीं है। अब अगर तकिया आरामदायक हो, तो उसने फेंकने से अच्छा तो यह है न कि आप उसे घर पर साफ कर लें।

अगर आपके तकिए धोए जा सकते हैं, तो उन्हें हर 2-3 महीने में धोना चाहिए। इसके अतिरिक्त अपने धकिए को हर 15 दिन में तेज धूप में भी जरूर रखना चाहिए।

अगर आप सही ढंग से तकिया साफ करते हैं, तो काफी हद तक उससे बदबू, बैक्टीरिया और गंदगी को दूर किया जा सकता है। कुछ लोग अपने सोने वाले तकिए में स्प्रे भी डालते हैं, लेकिन इससे भी तकिए ढंग से साफ नहीं होते हैं। हम आपको आज ऐसा एक तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपको तकिया एकदम नया जैसा लगेगा। हालांकि, तकिया धोने से पहले उसके पिलो पर केयर लेबल जरूर देख लें। इससे आपको पता चलेगा कि आपका तकिया वॉशेबल है या नहीं।

तकिए को साफ रखना क्यों महत्वपूर्ण है?

why to clean pillow

तकिए को साफ रखना कई कारणों से जरूरी है। एक यह आपके तकिए की शेल्फ लाइफ को बढ़ाएगा। जब आप तकिए की सही तरह देखभाल वह गंदा नहीं होगा और इससे आपकी नींद में कोई कमी नहीं आएगी। गंदे तकिए से आपको एलर्जी हो सकती है। गंदा तकिया आपको स्किन इंफेक्शन दे सकता है। यही कारण है कि जरूरी है आप अपने तकिए को अक्सर साफ करें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: ऐसे करें तकिए की सफाई चमक के साथ बनी रहेगी क्वालिटी

पिलो साफ करने के लिए घर पर बनाएं क्लीनर

तकिए को साफ करने के लिए आपको आज हम एक ऐसा क्लीनर बताने वाले हैं, जो गंदे से गंदे तकिए को एकदम चमका देगा। घर पर बनाने वाले इस क्लीनर में आपको बहुत महंगी चीजों को डालने की भी आवश्यकता नहीं है।

  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच नींब का रस
  • 1 छोटा चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • 1/2 बाल्टी गर्म पानी

क्लीनर बनाने का तरीका-

गर्म पानी में बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा हैक्स), नींबू का रस और हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर मिला लें। आप इसमें थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर भी मिलाकर घोल तैयार कर सकते हैं। इसे एक बोतल में डालकर स्टोर कर लें।

तकिया साफ करने के लिए ऐसे करें क्लीनर का इस्तेमाल

baking soda to clean pillow

  • अपने गंदे-पीले तकिए से कवर को हटा लें। अगर आपके तकिए में से फाइबर या रूई अलग हो सकती है, तो उसे भी निकाल लें।
  • फाइबर या रूई को कुछ देर के लिए धूप में रखें। एक बाल्टी 2 कप गर्म पानी, तैयार किया हुआ क्लीनर और ठंडा पानी डालकर मिलाएं।
  • इसमें पिलो कवर डालें और उसे 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से कपड़े को साफ करें।
  • वॉशिंग मशीन में बाकी कपड़ों के साथ पिलो कवर डालकर नॉर्मल साइकिल में धो लें। इसके बाद उसे सुखा लें।
  • इसमें रूई या फाइबर भरकर पिलो को अटैच कर लें। बस आपका फ्लफी और कम्फर्टेबल तकिया तैयार है।
  • तकिया पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और खुशबूदार भी लगेगा।

तकिए को गंदा होने से कैसे बचाएं-

how to keep pillow clean

अगर आप चाहती हैं कि तकिया बार-बार गंदा न हो, तो उसे पीला पड़ने से बचाने के लिए ये दो तरीके आजमाएं-

पिलो प्रोटेक्टर आजमाएं: पिलो प्रोटेक्टर फैब्रिक को सील करके रखता है, ताकि पसीना, स्किन केयर प्रोडक्ट्स या स्किन और हेयर ऑयल उसे पेनिट्रेट करके गंदा न करें। इससे तकिए की लाइफस्पैन भी बढ़ेगी। यह पिलो प्रोटेक्टर एक अन्य लेयर की तरह काम करता है।

अच्छा पिलोकेस इस्तेमाल करें: एक अच्छा पिलोकेस आपके तकिए को खराब करने से बचाता है। हाई क्वालिटी वाले पिलोकेसेस मॉइश्चर को तकिए में घुसने नहीं देते हैं और इससे तकिया पीला जल्दी नहीं पड़ता है।

अब आप भी अपने पीले और गंदे तकिए को फेंकने की बजाय घर पर इस तरह से साफ करके देखें। साथ ही, उनका सही देखभाल करें ताकि वह जल्दी गंदे न हों।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP