Pillows Cleaning Tips: तकिया का इस्तेमाल हम सभी सोने के लिए करते हैं। हालांकि अगर तकिया को सही तरीके से साफ ना किया जाए तो उसमें पीलापन आने लगता है। इस पीलेपन को तकिए से निकालना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि तकिए की सफाई आपको किस तरीके से करना चाहिए।
ज्यादातर लोग तकिए की सफाई नहीं बल्कि पिलो कवर की सफाई करते हैं। कई लोगों को ऐसा लगता है कि तकिया को बार- बार धोने से वह खराब हो जाता है। बता दे कि ऐसा नहीं है, तकिए की सफाई करना काफी ज्यादा आसान है। इसकी सफाई सही तरीके से की जाएं तो यह मिनटों में साफ हो सकता है। साल में करीब 2 से 3 बार आपको तकिए की सफाई करना है।
वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप आसानी से अपने गंदे तकिए की सफाई कर सकते हैं। ज्यादातर लोग वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल केवल घऱ की सफाई के लिए ही करते हैं, हालांकि आप चाहे तो इससे तकिए पर लगा धूल मिनटों में गायब हो जाएगा।
अगर आप चाहे तो तकियों को साफ करने के लिए वाशिंग मशीन की भी सहायता ले सकती है। वाशिंग मशीन को ज्यादा तेजी से ना चलाएं। कुछ तकिए को आप आसानी से अपने वाशिंग मशीन की भी मदद से साफ कर सकते हैं। एक साथ करीब 2 तकिए को साफ करें ताकि वॉशर संतुलित रहे और तकिये ज्यादा इधर उधर ना टकराएं।
यह भी पढ़ें: Pillow खरीदते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
तकिए की सफाई हम रोजाना नहीं करते हैं। ऐसे में आपको अच्छे डिटर्जेंट की मदद से ही तकिए की सफाई करना चाहिए। कोशिश करें की तकिए की सफाई के समय ज्यादा मात्रा में डिटर्जेंट डालें, ताकि वह अच्छे से साफ हो सकें। कई बार हम तकिए की सफाई के समय डिटर्जेंट का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में हमारा तकिया खराब हो जाता है।
यह भी पढ़ें: कुशन और पिलो कवर हो गए हैं बालों के तेल से गंदे, तो ऐसे करें साफ
यह विडियो भी देखें
आप अपने वाशिंग मशीन के ड्रायर की मदद से भी अपने तकिए को सुखा सकती है। हालांकि इसके बाद भी तकिए को अच्छे से धूप दिखाना काफी ज्यादा जरूरी है। वरना आपका महंगा तकिया खराब हो जाएगा और उसमें बदबू आने लगेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।