प्राचीन काल से ही मोतियों को पवित्रता का प्रतीक माना जाता रहा है, यही वजह है कि किसी भी अवसर पर इन्हें पहनने के साथ दुल्हनों द्वारा उनकी शादी के दिन भी उन्हें पहना जाता है। मोतियों की ज्वेलरी किसी को भी वास्तव में चमकदार बना सकती है। यही नहीं मोती की ज्वेलरी किसी भी ड्रेस के साथ खूबसूरत लगती है।
लेकिन मोती के गहनों की चमक बनाए रखने के लिए उन्हें ठीक से साफ़ करना और उन्हें अच्छी तरह से स्टोर करना बहुत जरूरी है। हालांकि जब आप इन ज्वेलरी को नियमित पहनती हैं तो ये काली और गन्दी नज़र आने लगती हैं। लेकिन इन्हें आसानी से साफ़ कर सकते हैं। आइए जानें मोतियों की ज्वेलरी को साफ और स्टोर करने के तरीकों के बारे में।
मोतियों की ज्वेलरी बहुत डेलिकेट होती है और कसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट जैसे हेयरस्प्रे, कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम ये डिओडरंट जैसे किसी भी एसिड के संपर्क में आने से उन्हें नुकसान हो सकता है। इसलिए एक्सपर्ट्स ये सलाह देते हैं कि जब भी आप मोतियों की ज्वेलरी पहनती हैं तो किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल इस ज्वेलरी को पहनने से पहले ही करें। जैसे परफ्यूम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स सूख जाने के बाद मोती की ज्वेलरी को आखिरी में पहनें। यदि आप गलती से अपने गहनों पर कुछ केमिकल प्रोडक्ट्स की लेयर लगते हुए देखती हैं तो उन्हें तुरंत साफ़ करें। मोतियों की ज्वेलरी को अन्य गहनों की तुलना में ज्यादा ध्यान देने नहीं रखा जा सकता है। अपने मोतियों की सबसे अच्छी तरह से सफाई और देखभाल करने का तरीका जानने के लिए आगे पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें:ज्वैलरी की चमक बनी रहेगी सालों-साल, बस इस तरह करें उसे साफ
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:Gemstone Jewellery कभी नहीं होगी खराब, बस कुछ इस तरह करें इसकी केयर
उपर्युक्त सभी युक्तियों को अपनाकर आप अपने मोतियों की ज्वेलरी की चमक लंबे समय के लिए बनाए रख सकती हैं और उन्हें आसानी से स्टोर भी कर सकती हैं।लेकिन किसी भी सफाई युक्ति को मोती की सभी ज्वेलरी में आजमाने से पहले पैच टेस्ट करके जरूर देखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।