प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में आवास योजना की शुरुआत की थी। यह भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में ग्रामीण और शहरी इलाकों में झोपड़ी या कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए फाइनेंशियल मदद की जाती है। इस योजना की मदद से अब तक देश के करोड़ों लोग अपना पक्का घर बना चुके हैं। अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो पहले जान लें कि स्कीम में ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए अलग-अलग नियम हैं। नियम के तहत आवास योजना के लिए आवेदन किया जाता है, जिसकी डिटेल्स हर साल और छह महीने में सरकार द्वारा जारी की जाती हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद सरकार की तरफ से लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल होता है, जिन्हें सरकारी सहायता के तहत पक्का घर बनाने का लाभ मिलेगा।
अगर आपने भी पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लिए आवेदन किया है और जानना चाहते हैं कि 2025 की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, क्योंकि यहां हम बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीम की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक किया जा सकता है।
पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और नगरीय दोनों को दिसंबर 2025 के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अगर आपने इस योजना के अंतगर्त अपना रजिस्ट्रेशन किया है, तो लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं। वहीं, अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो भी नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में चेक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए प्रोसेस थोड़ा लंबा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या है PMAY-G जिससे हर महिला का घर पाने का सपना होगा पूरा, अब तक 73 प्रतिशत पा चुकी हैं पक्का मकान
रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कैसे चेक करें PMAY-G लिस्ट में अपना नाम?
PMAY-G लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएं। यहां सबसे ऊपर नेविगेशन बार में स्टेकहोल्डर्स पर क्लिक करें। यहां इंदिरा आवास योजना/PMAYG लाभार्थी पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर सब्मिट कर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, तुरंत पता चल जाएगा।
बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के PMAY-G लिस्ट में कैसे चेक करें नाम?
PM आवास योजना लाभार्थियों की सूची बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के देखना देखना चाहते हैं तो सबसे पहले PMAY-G की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: PM Awas Yojana के बदल गए नियम.. अब इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ, जानिए किसे होगा फायदा?
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। यहां मेन्यू सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Aawassoft ऑप्शन को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
Aawassoft पर क्लिक करने के बाद एक नया मेन्यू ओपन हो जाएगा, इसमें आप रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करें।
रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, उसमें स्क्रॉल करके नीचे आएं और Social Audit Reports के सेक्शन में Beneficiary details for verification क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसके बाईं तरफ का एक बॉक्स दिखाई देगा। इस बॉक्स में अपने राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव का नाम सिलेक्ट करें। फिर योजना लाभ के सेक्शन में Pradhaan Mantri Awaas Yojna सिलेक्ट करें। अब कैप्चा कोड डालें और सब्मिट करें।
इस प्रोसेस के बाद आपके गांव में किस-किस को पक्के मकान का लाभ मिला है, उसकी सूची खुल जाएगी। इसे सूची में अपना नाम खोजें और फिर चाहे तो इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों