How Do You Find Out If I Have a Loan in My Name: टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि लोगों की जिंदगी ही पूरी तरह से बदल गई है। आजकल हर चीज बहुत ही आसान हो चुकी है। इसी के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। फ्रॉड करने वाले स्कैमर्स ठगी के नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। इसी तरह से कई बार स्कैमर्स किसी के भी नाम से लोन ले लेते हैं और उस शख्स को पता ही नहीं चलता।
आजकल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग दूसरों के नाम पर लोन ले रहे हैं और फ्रॉड कर रहे हैं। ऐसे में कहीं आपके साथ भी कोई स्कैम ना हो जाए, तो सतर्क रहें। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही बहुत आसान तरीके से पता लगा सकते हैं कि कहीं किसी ने आपके नाम का लोन तो नहीं लिया? आइए जानें, मुझे कैसे पता लगेगा कि किसी और ने मेरे नाम से लोन लिया है?
यह भी देखें- सिर्फ एक फोन कॉल कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली, जानिए इस फ्रॉड से बचने के तरीके
सिबिल स्कोर के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि किसी और ने तो आपके नाम से लोन नहीं लिया। सिबिल स्कोर से आपको आपके पैन कार्ड पर लिए गए सभी लोन की जानकारी मिल सकती है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर विजिट करें। यहां पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ऑनलाइन आप किसी अन्य वेबसाइट से फ्री में भी सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। इससे पता लग जाएगा कि कब और कितना लोन आपके नाम पर लिया गया है।
सिबिल स्कोर चेक करने पर आपको अपने नाम के सभी लोन की जानकारी मिल जाएगी। अगर किसी ने आपके नाम पर लोन लिया हुआ है, तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए, आपको सबसे पहले क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वालों से संपर्क करना होगा।
आपको खुद उन्हें सूचित करना होगा कि ये लोन आपने नहीं लिया है और आपके साथ स्कैम हुआ है। इस तरह के किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए आपको पैन कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। डिटेल्स लीक होने से आपके साथ कई तरह से स्कैम हो सकते हैं। इससे आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है।
यह भी देखें- फ्रॉड करने के लिए स्कैमर्स कहां से निकालते हैं नाम, नंबर और तमाम डिटेल्स? आप भी जान लीजिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।