शहरों में लगभग हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस होती है। रोड एक्सिडेंट की बढ़ती संख्या के साथ और वाहन का चालान ना हो, इसलिए भी कई लोग ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन करते हैं। कभी-कभी एक छोटी-सी गलती से भी आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है। कई बार लोगों को यह पता भी नहीं चलता है कि उनकी गाड़ी का चालान कट चुका है क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिस ई-चालान कट देती है और एक मैसेज के जरिए ही सूचना दी जाती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह पता कर सकती हैं कि आपका चालान कितना कटा है।
क्या होता है ई-चालान?
मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के अनुसार पेनल्टी उल्लंघन के प्रकार पर निर्भर करती है। ट्रैफिक पुलिस के पास ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति का चालान जारी करने का अधिकार होता है। अगर चालान को इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टम से जनरेट किया जाता है तो इसे ई-चालान कहा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- रेड लाइट सिग्नल पर भी कट सकता है चालान, जानें क्यों
कैसे चेक करें ई-चालान स्टेटस?
ई-चालान चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर 'चेक ई-चालान स्टेटस' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ई-चालान नंबर या अपना वाहन नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको आपका ई-चालान स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसके अलावा आप परिवहन वेबसाइट पर जाकर भी ई-चालान स्टेटस चेक कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले परिवहन वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपना चालान नंबर या वाहन नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद अगर आपके वाहन पर कोई चालान पहले से है, तो चालान की डिटेल्स आपको स्क्रीन पर दिख जाएंगी। अगर कोई ई-चालान नहीं हुआ है तो आपको लिखा दिखाई देगा 'चालान नॉट फाउंड'। इस तरह से आप यह पता कर सकती हैं कि आपके वाहन पर कोई चालान हुआ है या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें- नए ट्रैफिक नियमों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक, लोगों ने शेयर किए Funny Memes
इस तरह से भी चेक कर सकती हैं चालान स्टेटस
अगर आप यूपी ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से ई-चालान स्टेटस चेक करना चाहती हैं, तो सबसे पहले आपको http://traffic.uppolice.gov.in/ पर जाना है। फिर होमपेज पर 'व्यू योर चालान' पर क्लिक कीजिए। अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। शो डिटेल्स पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों